जीरकपुर शहर में जगह-जगह पर अवैध निर्माण ज़ोरो पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोठी का नक्शा पास करवा कर बनाई जा रहे फ्लैट

लोगों की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा

नोटिस के बाद बिल्डर द्वारा फिर भी निर्माण कार्य नहीं करवाया गया बंद

 

जीरकपुर  08 April : शहर में जगह-जगह पर अवैध निर्माण चल रहे हैं बहुत से बिल्डरों द्वारा प्लांट में कोठी का नक्शा पास करवा कर उसमें फ्लैट बनाई जा रहे हैं तथा लोगों को गुमराह करके वह फ्लैट बेच भी जा रहे हैं और लोगों की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा है ऐसे ही गांव नभ में भी कुछ ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिम कोठियों के नक्शे पास करवा कर बिल्डरों द्वारा फ्लैट बनाए जा रहे हैं जिनमें से बरकत होम तथा देवभूमि नमक ऐसे दो प्रोजेक्ट है जिनके संबंध में खबरें प्रकाशित होने के बाद नगर कौंसिल द्वारा इन पर कार्रवाईकी गई। जानकारी के अनुसार पहले तो इन प्रोजेक्ट के मालिकों को म्युनिसिपल एक्ट 1911 की धारा 195 डी का नोटिस निकल गया बिल्डर द्वारा फिर भी निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया और तीसरी मंजिल का लेटर भी डाल लिया गया उसके बाद फिर खबरें प्रकाशित होने के बाद नगर कौंसिल द्वारा निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया लेकिन इन फ्लैटों को सील करने जैसी कोई ठोस कार्रवाई फिर भी नहीं की गई जिसके चलते भोले भाले लोग ऐसे बिल्डरों की बातों में आकर फ्लैट खरीद लेते हैं लेकिन उन्हें बाद में पता चलता है कि उनके साथ तो ठगी हो गई।

 

कोट्स :::

 

हमने नायब तहसीलदार जीरकपुर को एक पत्र लिख दिया है जिसमें नाभा गाँव के बरकत होम्स तथा देवभूमि होम्स में बन रहे फ्लैटों के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है तथा नायब तहसीलदार को इन प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं करने के लिए पत्र जारी किया गया है। यदि इसके बावजूद निर्माण कार्य को नहीं रोका जाता तो नगर कौंसिल जीरकपुर ऐसे प्रोजेक्ट को सील भी कर सकती है।

 

अशोक पथरिया कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल जीरकपुर।

 

कोट्स:::

 

नगर कौंसिल अधिकारियों की गलती के कारण भोले भाले लोगों का नुकसान हो जाता है और उनकी उम्र भर की मेहनत की कमाई हाथ से चली जाती है ऐसे अवैध रूप से बना रहे फ्लैट एक रात में तो बन नहीं सकते उन्हें बनाने में कई महीने का समय लगता है तो नगर कौंसिल अधिकारी उसे क्यों नहीं रोकते ऐसे मामले में नगर कौंसिल के एसडीओ तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर की जांच होनी चाहिए क्योंकि इनकी मिली भगत के बिना कुछ भी नहीं हो सकता।

 

उदयवीर ढिल्लों अध्यक्ष नगर कौंसिल जीरकपुर।

 

फोटो कैप्शन ::: जीरकपुर में हो रहे अवैध निर्माण का दृश्य

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —