हफ्ते में 2 दिन आने वाले बिल्डिंग इंस्पेक्टर के क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं की चांदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर में अवैध निर्माण रोकना अधिकारियों के लिए बनी टेड़ी खीर

 

 

जीरकपुर 22 Nov : किसी समय 1 लाख से भी कम आबादी वाला जीरकपुर शहर आज 6 लाख से अधिक आबादी वाला शायर बन गया है। यहां पर लगातार निर्माण कार्य चल रहे हैं लगातार हर तरफ निर्माण कार्य चलने के साथ-साथ बीच में बहुत से निर्माण अवैध रूप से भी किए जा रहे हैं जिनको रोकने के लिए सीधी सीधी नगर कौंसिल जीरकपुर की ही जिम्मेदारी बनती है। हर रोज शिकायतें आने के बावजूद भी नगर कौंसिल द्वारा अवैध निर्माणों पर काबू पाना टेडी खीर बना हुआ है। इसके कई कारण हो सकते हैं जिसमें पहला कारण तो स्टाफ की कमी है।

 

 

बॉक्स :::

 

जीरकपुर में 8 की जगह पर काम कर रहे हैं मात्र एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर, दूसरे को दिया गया 2 दिन का एडिशनल चार्ज

 

नगर कौंसिल जीरकपुर के एसडीओ सुखविंदर सिंह से ली गई जानकारी के अनुसार नगर कौंसिल में बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की कुल सीटें आठ हैं, लेकिन यहां पर मात्र एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर कम कर रहे हैं और दूसरे को दो दिन का एडिशनल चार्ज दिया गया है। जैसे के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड यहां पर स्थाई तौर पर काम कर रहे हैं और बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल को जीरकपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया हुआ है जो के यहां पर हफ्ते में मात्र दो दिन मंगलवार तथा वीरवार को ही आती हैं। इस बात से कोई भी आसानी से अंदाजा लगा सकता है कि इतने कम बिल्डिंग इंस्पेक्टर होने के चलते शहर में चल रहे अवैध निर्माण कैसे रोके जा सकते हैं।

 

बॉक्स ::

 

अवैध निर्माण रोकने के लिए दोनों बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की लगाई गई 5 जोन में ड्यूटी ::::

 

नगर कौंसिल द्वारा अवैध निर्माणों को रोकने के लिए जीरकपुर शहर को 5 जोन में बांटा गया है और इनमें दो बिल्डिंग इंस्पेक्टर तथा तीन ड्राफ्ट्समैन की ड्यूटी लगाई गई है। नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी द्वारा 5 नवंबर 2024 को एक पत्र जारी करके बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ को जोन ए, बी और सी दिए गए हैं तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल को जोन डी तथा ई दिए गए हैं। यहां पर एक बड़ा सवाल उठता है कि यह दोनों बिल्डिंग इंस्पेक्टर पूरे शहर में चल रहे अवैध निर्माण कैसे रोक सकते हैं। बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल हफ्ते में मात्र दो दिन के लिए ही जीरकपुर में आती है, क्या वह उन दो दिनों में दफ्तर में बैठकर अपना काम करेगी अथवा फील्ड में घूम कर अवैध निर्माणों को रोकेंगे?

 

बॉक्स:::::

 

जोन डी तथा ई में अवैध निर्माणकर्ताओं की चांदी ::::

 

जीरकपुर शहर में अवैध निर्माणों को रोकने के लिए शहर को 5 जोन में बांटा गया है। जोन ए, बी और सी को तो बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ देख रहे हैं। जॉन डी तथा ई में अवैध निर्माणों को रोकने के लिए बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल की ड्यूटी लगी हुई है लेकिन जो हालात आजकल इन दो जोन में चल रहे हैं इनको देखते हुए कहा जा सकता है कि यहां पर अवैध निर्माण कर्ताओं की चांदी बनी हुई है क्योंकि उन्हें रोकने वाला यहां पर कोई नहीं है शहर का पोश इलाका वीआईपी रोड इस बिल्डिंग इंस्पेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ही आता है जिनकी ड्यूटी हफ्ते में मात्र दो दिन होती है और कई बार तो वह इन दिनों में भी यहां पर मौजूद नहीं होते। अगर कोई अवैध निर्माण संबंधी शिकायत करने की कोशिश करता है तो बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल द्वारा उसका फोन नहीं उठाया जाता और अगर किसी अन्य अधिकारी को मिलकर इस क्षेत्र की कोई शिकायत देने की कोशिश करता है तो उसे यही जवाब मिलता है कि आप संबंधित बिल्डिंग इंस्पेक्टर के पास जाओ। अवैध निर्माण संबंधी अगर कोई पत्रकार जानकारी लेने के लिए बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल को फोन करता है तो उसका भी फोन नहीं उठाया जाता। उनकी ऐसी कार्य प्रणाली अब संदेह के घेरे में है। इसलिए जोन डी तथा जोन ई में चल रहे अवैध निर्माणों पर अब अंकुश लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित