नामी स्टील कंपनी पर आईजीएसटी कार्यवाही से लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ में दहशत का माहौल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लुधियाना 29 जुलाई : सेंट्रल जीएसटी टीम द्वारा मंगलवार सुबह देश की नामी स्टील कंपनी के लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ परिसरों पर जाँच की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिससे दिन भर बाजार में हफडादफ्डी का माहौल कायम रहा। गौरतलब है की पिछले कुछ समय से जीएसटी विभाग द्वारा लगातार सख्ती की जा रही है जिसके चलते बाजार में पहले ही कारोबार तंग चल रहा है ऐसे में नामी कम्पनी पर जाँच की कार्यवाही से माहौल और दहशतनुमा हो गया। सूत्रों अनुसार आईजीएसटी टीमों ने कुल 10 से ज्यादा परिसरों पर जाँच को अंजाम दिया जिस दौरान आगामी जाँच के लिए जरुरी दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया। हलांक की कारपोरेट कपंनी पर हुई जाँच के चलते कम्पनी के वेंडर भी दिन भर कार्यवाही की सुगबुगाहट लेते नजर आए। देर रात तक चली कार्यवाही में विभागीय अधिकारी जाँच जारी होने की बात कहते रहे।

Leave a Comment

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा