Listen to this article
लुधियाना 29 जुलाई : सेंट्रल जीएसटी टीम द्वारा मंगलवार सुबह देश की नामी स्टील कंपनी के लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ परिसरों पर जाँच की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिससे दिन भर बाजार में हफडादफ्डी का माहौल कायम रहा। गौरतलब है की पिछले कुछ समय से जीएसटी विभाग द्वारा लगातार सख्ती की जा रही है जिसके चलते बाजार में पहले ही कारोबार तंग चल रहा है ऐसे में नामी कम्पनी पर जाँच की कार्यवाही से माहौल और दहशतनुमा हो गया। सूत्रों अनुसार आईजीएसटी टीमों ने कुल 10 से ज्यादा परिसरों पर जाँच को अंजाम दिया जिस दौरान आगामी जाँच के लिए जरुरी दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया। हलांक की कारपोरेट कपंनी पर हुई जाँच के चलते कम्पनी के वेंडर भी दिन भर कार्यवाही की सुगबुगाहट लेते नजर आए। देर रात तक चली कार्यवाही में विभागीय अधिकारी जाँच जारी होने की बात कहते रहे।