इस वीडियो देख लेंगे तो भूलकर भी गाड़ी से बाहर नहीं निकालेंगे हाथ, डरा देगा ये दृश्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/4 जुलाई: बस में सफर करने के दौरान कई बार लोग खिडक़ी से हाथ निकाल लेते हैं, कुछ बच्चे भी शरारत करते हुए अपने हाथ से बाहर की चीजों को पकडऩे या दिखाने की कोशिश करते हैं, ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? इसका एक उदाहरण सामने आया है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बस में सवार एक शखस को चोटिल होते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में चलती बस की पीछे वाली सीट पर एक शखस बैठा हुआ है। उसने आराम से बैठकर अपना हाथ मोडक़र खिडक़ी पर रखा है। इससे उसका हाथ थोड़ा सा बाहर निकला हुआ है। अचानक उसका हाथ एक खंभे से टकरा गया। शखस को इतनी तेजी से चोट लगी कि उसका हाथ फैक्चर हो गया। संभवत: उसका हाथ टूट गयाऔर लटक गया।
बस के किनारे बैठकर की गलती!
वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि बस किसी खंभे के बगल से तेजी से गुजरी, और शखस का हाथ उसी से टकरा गया। चोट लगने के बाद वह बुरी तरह चिल्ला पड़ा। अन्य यात्रियों ने जब उसकी तरफ मुडक़र देखा तो लेकिन उन्हें स्थिति समझ नहीं आई। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोगो से सीख लेने की बात कही जा रही है। वीडियो देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कंडक्टर ने कई बार डांट लगाई है मुझे लेकिन मुझे ये सब झूठ लगता था। आज जब मैंने अपनी आंखो से देख लिया तो खिडक़ी के किनारे बैठने से भी डर लग रहा है। एक अन्य ने लिखा कि इसका तो पूरा हाथी ही खत्म हो गया। एक अन्य ने लिखा कि ये तो बहुत डरावना वीडियो है। एक ने लिखा कि आज मुझे उन सभी कंडक्टर को धन्यवाद बोलने का मन कर रहा है, जो हमेशा कहते थे कि हाथ अंदर रखो। एक ने लिखा कि कंडक्टर की बातों को इग्नोर करने वालों, इसे एक बार देख लो तो दिमाग सही हो जाएगा। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसी कई घटनाओं के बारे में सुना था लेकिन आज पहली बार देखा। वीडियो बेहद डरावना है।
————–