watch-tv

अगर निगम व कौंसिल का चुनाव लडना है तो 5 विभागों से लेनी होगी एनओसी,नामाकन आज से शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/9 दिसंंबर: अगर आप नगर निगम व नगर कौंसिल के चुनाव लडना चाहते है तो आपको 5 विभागों से एनओसी लेनी होगी तथा बाकी उसी समय भुगतान करना पडेगा तभी आप चुनाव लड पायेगें क्योंकि आज से नामांकन शुरू हो चुका है। इस लिये पहले आप सभी कागजात पूरे कर ले और उसके बाद ही नामांकन भरने जायें। पंजाब में निकाय चुनाव के लिए लुधियाना में भी नामांकन आज से शुरू हो गए हैं। अब निकाय चुनाव में उंमीदवार बनने के लिए आपको करीब 5 विभागों से एनओसी जारी करवानी होगी। इससे पहले किसी भी चुनाव में चाहे वह लोकसभा हो, विधानसभा हो या नगर निगम चुनाव हो, उंमीदवारों को निगम से चार तरह की एनओसी लेनी होती थी। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स, लाइसेंस ब्रांच, सीवरेज-पानी और डिस्पोजल शामिल थे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उंमीदवार सबसे पहले निगम से एनओसी के लिए आवेदन करता है। इससे पहले बिल्डिंग ब्रांच से एनओसी की शर्त कभी नहीं रखी गई थी। इससे पहले किसी भी चुनाव में उंमीदवारों को नगर निगम से सिर्फ चार तरह के एनओसी लेने होते थे।
निगम ने बिल्डिंग ब्रांच से एनओसी की शर्त जोड़ी
निगम की चारों ब्रांच के अधिकारी यह जांच करते हैं कि प्रत्याशी पर कोई देनदारी है या नहीं। अगर कोई देनदारी है तो मौके पर ही भुगतान करना होता है। इसके बाद एनओसी जारी की जाती थी। इस बार निगम ने बिल्डिंग ब्रांच से एनओसी की शर्त जोड़ी है। एनओसी पर बिल्डिंग ब्रांच की मुहर लगाना जरूरी है। अगर निगम उनके मकान या व्यावसायिक भवन का नक्शा मांगता है तो इससे उन्हें परेशानी हो सकती है। इससे वे चुनाव लडऩे से वंचित हो सकते हैं।
बिट्टू का एनओसी को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का नगर निगम से विवाद हो गया था। उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसलिए उन्होंने एनओसी के लिए निगम में आवेदन किया था। निगम ने उन्हें सरकारी बंगले के लिए 1.82 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस दिया था। उन्हें मौके पर ही निगम के खजाने में पैसे जमा करवाने थे। इसके बाद उन्हें एनओसी जारी कर दी गई थी।
पंचायत चुनावों में भी हुआ था विवाद
अगर पंचायत चुनावों को देखा जाये तो उस समय भी ऐसे ही विवाउ सामने आये थे,जब लोग एनओसी लेने जाते थे तो अधिकारी अपनी सीटों पर मिलते ही नही थे,उस समय आरोप लगे थे कि ऐसा सरकार की मंशा पर किया जा रहा है,कई विवाद तो उस समय सामने आये थे जिसमें नमाकन लेने वाला अधिकारी अपने आका नेता के घर पर बैठ कर नामांकन भर रहा था और उनके कार्यलय खाली पडे थे,यही कारण है कि पहली बार पंजाब के 20 गांवों में दोबारा पंचायत चुनावों की वोटिंग होनी है,इस बार भी स्थिति धमाकापूर्ण रहने वाली है।
लुधियाना जिला प्रशासन ने जारी की नामांकन सेंटरों की सूची
जिला प्रशासन ने रविवार को 21 दिसंबर को आगामी नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के स्थानों की घोषणा की। वार्ड संखया 2-7, 11-15 में उनका नामांकन स्थल लुधियाना (पूर्व) में एसडीएम कार्यालय में है। वार्ड नंबर 16-26 को फिरोजपुर रोड पर ग्लाडा कार्यालय में कमेटी रूम सौंपा गया है। वार्ड संख्या 27,31-39,43 में उनके नामांकन स्थल के रूप में कार्यकारी अभियंता, प्रांतीय प्रभाग, रानी झाँसी रोड, लुधियाना का कार्यालय है। वार्ड संखया 40-42,44-51 के उंमीदवार लुधियाना (पश्चिम) में एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में अपना नामांकन जमा कर सकते हैं। वार्ड संखया 30,52,74-80, 82 में नामांकन स्थल जिला परिषद, लुधियाना में मीटिंग हॉल है। वार्ड संखया 01,86-95 के लिए नामांकन संपदा अधिकारी कार्यालय, ग्लाडा, फिरोजपुर रोड, लुधियाना में जमा करना होगा। वार्ड नंबर 08-10,28-29, 81, 83-85 में हॉल ऑफिस, मार्केट कमेटी, नई अनाज मंडी, सलेम टाबरी है। वार्ड संखया 63-73 को रानी झांसी रोड पर प्रांतीय खंड के कार्यकारी अभियंता का कार्यालय सौंपा गया है। वार्ड नंबर 53-62 का नामांकन स्थल बीडीपीओ कार्यालय, पीएयू है। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत नामांकन स्थल माछीवाड़ा का नामांकन स्थल माछीवाड़ा में बीडीपीओ कार्यालय है। साहनेवाल के नामांकन मार्केट कमेटी, दाना मंडी, साहनेवाल में जमा होने हैं। मुल्लांपुर ढाका के नामांकन पीएसपीसीएल, अड्डा दाखा, हंबड़ा रोड पर जमा किए जाने हैं। मलौद का नामांकन स्थल पायल में तहसील कार्यालय में तहसीलदार कोर्ट है। एमसी समराला वार्ड नंबर 12 के लिए, समराला में बीडीपीओ कार्यालय निर्धारित स्थान है। एमसी खन्ना वार्ड नंबर 02 के नामांकन बीडीपीओ कार्यालय खन्ना में जमा किए जा सकते हैं।
———–

Leave a Comment