अगर आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो रुक जाइए देशभर में आज से पांच दिन तक बंद रहेगा पोर्टल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहले के अपॉइंटमेंट भी होंगे रीशेड्यूल, वीरवार रात 8 बजे से लेकर 2 सितंबर की सुबह तक पोर्टल बंद

नई दिल्ली 29 अगस्त। जरुरी जानकारी यह है कि अगर आप नया पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो रुक जाएं। दरअसल 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा।

अगर किसी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है तो 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच मिलना है तो उन्हें किसी अन्य तारीख के लिए री-शेड्यूल करना पड़ेगा।

इस मामले में पासपोर्ट विभाग ने जानकारी दी है कि टैक्निकल मेंटेनेंस की वजह से पांच दिन पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकता। इस दौरान ना सिर्फ पासपोर्ट सेवा केंद्र, बल्कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, आवेदकों का पुलिस सत्यापन और विदेश मंत्रालय में भी कामकाज प्रभावित रहेंगे। पासपोर्ट विभाग  ने जानकारी दी कि ऐसे आवेदक, जिन्होंने इस अवधि में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखा था। वह अभी किसी अन्य तारीख के लिए अपनी अपॉइंटमेंट री-शेड्यूल कर सकेंगे।

————

 

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह