आपको भी वॉट्सऐप पर आ रहे है फर्जी कॉल तो घबराएं नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 26 मार्च : आजकल वॉट्सऐप पर कॉल का दौर है जिसका कारण कही न कही सामान्य कॉल्स का ड्राप , नेटवर्क प्रॉब्लम तो है ही साथ भारत में चुनावों के मद्देनजर भी सिक्योरिटी कारण हो एड,सीबीआई जैसी केंद्रीय जाँच एजंसियों का भय है लेकिन इन सब में मौका प्र्सत भी पीछे नहीं है और भारी संख्या में फर्जी कॉल्स देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में यूजर्स की सिक्योरिटी एक चिंता का विषय बन गई है. साइबर क्रिमिनल्स या हैकर्स नकली सरकारी ऑफिसर बनकर लोगों को फर्जी कॉल करते हैं, लेकिन अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल, अब इन फर्जी कॉल्स की शिकायत कर कॉल या मैसेज करने वालों को जेल भिजवा सकते हैं.

वॉट्सऐप पर फर्जी कॉल और मैसेज के बढ़ते मामलों की वजह से कई बार लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है. अब इन चीजों से निपटने के लिए एक सरकारी पॉर्टल आपकी मदद कर सकता है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए एक सरकारी पॉर्टल ‘चक्षु’ शुरू किया है. यहां जाकर आप फ्रॉड कॉल और मैसेजेस की शिकायत कर सकते हैं.

शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में तेजी, सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइटों और जल आपूर्ति नेटवर्क की तेजी से मरम्मत: डॉ. रवजोत सिंह * कहा गया है कि क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को बहाल किया जा रहा है, कचरा संवेदनशील बिंदुओं को साफ किया जा रहा है और दैनिक अपशिष्ट प्रसंस्करण की निगरानी की जा रही है

शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में तेजी, सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइटों और जल आपूर्ति नेटवर्क की तेजी से मरम्मत: डॉ. रवजोत सिंह * कहा गया है कि क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को बहाल किया जा रहा है, कचरा संवेदनशील बिंदुओं को साफ किया जा रहा है और दैनिक अपशिष्ट प्रसंस्करण की निगरानी की जा रही है

मुख्यमंत्री द्वारा ‘मिशन चढ़दी कला’ की शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंड जुटाने की अपील पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों हेतु फंड इकट्ठा करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम विश्व भर में बसते पंजाबियों को फंड में अधिक से अधिक योगदान डालने का आह्वान अपने करेंगे अपनों का पुनर्वास