आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 24 अक्टूबर। यहां एक घर में बने मंदिर को बंद करने की धमकी देकर जबरन वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले में अजीत नगर में रहने वाली सुखविंदर कौर से थाना सिटी में मामला दर्ज कराया है।
जगरांव के प्रमुख इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि मोहल्ला अजीत नगर के निवासी बलजीत सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर ने यह केस दर्ज कराया। जिसके मुताबिक घर के पास ही उनका एक और घर है। जिसमें वो लोग अपने वाहन आदि खड़े करते हैं। उसी घर में उन्होंने मां चिंतापूर्णी का मंदिर बनाया है। इस मंदिर में माता की कई मूर्तियां स्थापित हैं। उसमें आसपड़ोस वाले और शहर के कई लोग भी दर्शन करने आते हैं।
सुखविंदर कौर के मुताबिक बीते दिनों वह अपने छोटे लड़के लखविंदर सिंह के साथ अपने घर पर मौजूद थीं। तभी एक पगड़ीधारी युवक ने कुछ साथियों के साथ उनके घर में आकर उनको धमकाया कि तुमने घर में मंदिर क्यों बनाया है। तुम्हें मंदिर बंद करना होगा, वर्ना मुझे पैसे दो। उसने धमकी दी कि मैं तुम्हारे बड़े बेटे जसकरण सिंह को मार डालूंगा। पैसे ना होने की मजबूरी बताने पर आरोपी चला गया, मगर अगले दिन आकर धमकाने लगा तो डरकर उसके खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए। आरोपी इकबाल दल्लां रोड कोठे रहलां का निवपासी है। सुखविंदर के मुताबिक इकबाल सिंह उनको फोन कर 20 हजार रुपये और मांग रहा है और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। जांच अधिकारी कुलविंदर सिंह ने आरोपों को सही मानते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
————-