अरिहंत गर्ग
बरनाला 25 फरवरी। साल 2018 बैच के आईएएस अधिकारी टी.बेनिथ ने मंगलवार को बरनाला के डिप्टी कमिश्नर का पदभार संभाला। इसके पहले वह एसएएस नगर के नगर निगम आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।
इसके अलावा बेनिथ अतिरिक्त सचिव समन्वय और मुख्य सचिव पंजाब के स्टाफ अधिकारी और साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) मानसा,अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल बरनाला (अतिरिक्त प्रभार) के अलावा विभिन्न उप-डिवीजनों में एसडीएम के रूप में भी कार्य कर चुके है। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रु-ब-रु टी. बेनिथ आईएएस ने कहा कि पंजाब सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरी तत्परता से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी,समयबद्ध और जवाबदेह तरीके से सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से जिला बरनाला व शहर की समस्याओं व जनमुद्दों के बारे में बातचीत की और उनके सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
—————