IAS हिमांशु जैन ने डिप्टी कमिश्नर रूपनगर का पदभार संभाला।।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलकित कुमार

रूपनगर, 13 सितंबर :  हिमांशु जैन ने आज डिप्टी कमिश्नर रूपनगर का पदभार संभाला।हिमांशु जैन 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं,हिमांशु जैन, जो मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत थे, भी बने रहेंगे।

 

रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर के रूप में श्री हिमांशु जैन का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया और पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित की सेवाएं तय समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देश पर सरकारी कार्यों में पारदर्शिता, निरंतरता व गति लायी जायेगी तथा जिलावासियों को समय पर व अच्छी प्रशासनिक सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

 

उन्होंने जिला निवासियों से जिला रूपनगर के विकास और अन्य कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सी) पूजा सियाल ग्रेवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सी) संजीव कुमार, सहायक कमिश्नर अरविंदरपाल सिंह सोमल, आर. टी.ए. गुरविंदर सिंह जौहल, एसडीएम मोरिंडा सुखपाल सिंह, एसपी। हेडक्वार्टर राजपाल सिंह हुंदल, एसपी जांच रूपिंदर कौर सरां, एसडीएम नंगल अनमजोत कौर, एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब राजपाल सिंह सेखों, एस.डी.एम श्री चमकौर साहिब अमरीक सिंह सिद्धू, एस.डी.एम. रूपनगर नवदीप कुमार, जिला लोक संपर्क अधिकारी करण मेहता,जिला खेल अधिकारी जगजीवन सिंह, सिविल सर्जन रूपनगर डाॅ. तरसेम सिंह व सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद