watch-tv

बिट्टू का जो सिर लाएगा-उसके नाम लिख दूंगा प्रॉपर्टी, तेलंगाना के कांग्रेसी विधायक वेदमा ने किया यह ऐलान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू पर बैंगलुरु में केस दर्ज, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कह दिया था आतंकवादी

लुधियाना 20 सितंबर। दो बार लुधियाना से सांसद रहे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने एक बयान के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी कहा था। इस मामले में देशभर में सियासत गर्मा गई है। पंजाब से लेकर राजधानी दिल्ली तक कांग्रेस इस मामले में भाजपा पर हमलावर है।

इस मामले में बैंगलुरु के कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री बिट्‌टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी ने इसकी शिकायत की थी। बिट्टू पर झूठी जानकारी या अफवाह फैलाना, दंगा भड़काने की कोशिश और धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। वहीं, तेलांगना से कांग्रेसी विधायक वेदमा भोज्जु ने कहा कि जो भी बिट्टू का सिर लाएगा, उसे इनाम के तौर पर विधायक की संपत्ति से 1.38 एकड़ जमीन उसके नाम पर लिख दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खानापुर सीट से विधायक वेदमा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी का विरोध उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

बीजेपी के पलटवार जारी :

इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम ओपन लेटर लिखा था। नड्‌डा ने लिखा था कि आप राहुल गांधी समेत अपने नेताओं की करतूतों को भूल गए हैं या फिर उन्हें जान-बूझकर नजरअंदाज कर गए। गौरतलब है कि यह उस चिट्‌ठी का जवाब था, जो खड़गे ने 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिखी थी। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

इस सारे घटनाक्रम के बावजूद केंद्रीय मंत्री बिट्‌टू अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर माफी नहीं मागूंगा, बल्कि संसद में भी बोलूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब जलाया। हमने पंजाब में अपनी कई पीढ़ियां खोई हैं। यहां बता दें कि केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने 15 सितंबर को कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर-वन आतंकवादी हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं।

—————-

 

Leave a Comment