आया हूं बाबा मुझे तुझपे भरोसा है, भजनों की मस्ती में झूमे भक्तजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया बाबा श्याम का जन्म दिवस

मोहाली 12 नवंबर। हाथों में निशान ध्वज उठाए भक्त बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए मस्ती में झूम रहे थे। वहीं शोभायात्रा के आगे हाथी, ऊंट और राजस्थानी वेशभूषा में सजे ढोलवादक जोर जोर से ढोल बजा रहे थे। पूरा माहौल खाटू श्याम जैसा प्रतीत हो रहा था। यह मौका देवउठनी एकादशी  और बाबा श्याम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम मंदिर (ट्रस्ट) कोहाड़ा की ओर से दूसरी निकाली  भव्य निशान यात्रा का था।

जो पाम सिटी चंडीगढ़ रोड से निकाली गई। निशान यात्रा पाम सिटी से आरम्भ होकर कोहाड़ा मंदिर पहुंची। निशान यात्रा में 500 के करीब भक्त हाथों में निशान लेकर खाटू श्याम बाबा के गीत गुनगुनाते हुए देर शाम मंदिर पहुंचे। निशान यात्रा के मंदिर पहुंचने पर श्री खाटू श्याम मंदिर (ट्रस्ट)  के सेवादार प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एलआर मित्तल, विजय गोयल, अनिल मित्तल ने पुष्प वर्षा कर भक्तो का स्वागत किया। सायंकालीन भजन  संध्या में 18वां मासिक संकीर्तन एवं श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजन संध्या में भजन प्रवाहक विवेक शर्मा जीतू कोलकता, कृष्णा प्रिया नागपुर,

भूमिका मनुजा मोहाली  ने  बाबा का गुणगान कर आई हुई संगत को श्याम  नाम से जोड़ा।आया हूं बाबा मुझे तुझपे भरोसा है आदि  भजनों की मस्ती में भक्तजन झूम उठे।मंदिर ट्रस्ट की ओर से नर सेवा नारायण सेवा को देखते हुए रक्तदान कैंप भी लगाया गया।वही रात्रि 12बजे  केक काट कर बाबा श्याम का जन्मदिवस मनाया गया और आतिशबाजी की गई जो देखने योग्य थी।इस दौरान प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, अनिल मित्तल, एलआर मित्तल, अभिषेक गुप्ता, जतिंदर मित्तल, संजय अग्रवाल, विनोद गोयल, हरीश गर्ग, रवि गोयल, विजय गोयल, अतुल वालिया, संदीप गोयल, अमित बंसल, मुनीश, चंद्रेश भारद्वाज, जय भगवान, रजत गोयल, दीपक सिंगला, सुशील अग्रवाल, अशोक गुप्ता, बीके शर्मा, राकेश देवा, रीना जैन, सुशील बंसल, धीरज सिंगला, विशाल माहेश्वरी, सतीश मित्तल, रवि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

———-

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

दूसरे दिन, डीजीपी पंजाब ने फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की पंजाब पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के पारदर्शी प्रवर्तन के माध्यम से सीमा पार से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी गौरव यादव ने सुरक्षित स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद विरोधी तैयारी, अंतर-जिला समन्वय और मजबूत नाकों पर निर्देश जारी किए डीजीपी पंजाब ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क किया

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

दूसरे दिन, डीजीपी पंजाब ने फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की पंजाब पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के पारदर्शी प्रवर्तन के माध्यम से सीमा पार से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी गौरव यादव ने सुरक्षित स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद विरोधी तैयारी, अंतर-जिला समन्वय और मजबूत नाकों पर निर्देश जारी किए डीजीपी पंजाब ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क किया