पंजाब/यूटर्न/9 जुलाई: पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाले है। इस उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर के साथ प्रचार प्रसार किया है। 8 जुलाई चुनाव के प्रचार की आखिरी तारीख थी। प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दम दिखाया है। वहीं पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान ने भी आप के उंमीदवार मोहिंदर भगत के समर्थन में जमकर प्रचार किया। सीएम मान ने इस चुनाव को लेकर आखिरी दिन कई जनसभाओं और रैली में शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि ‘वह एक भावुक व्यक्ति हैं, वह सिर्फ लोगों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी लाना चाहते हैं।’
‘मैं भावुक व्यक्ति हूं’
इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि जालंधर उनकी कर्मभूमि है, यहां के विकास से जुड़ी हर चीज पर वह साइन करने के लिए तैयार है। इसके अलावा सीएम मान ने कहा कि वह एक भावुक व्यक्ति हैं, वह सिर्फ लोगों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी लाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप मोहिंदर भगत को विधायक बनाएंगे तो मैं उन्हें मंत्री बनाऊंगा।
कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा पर साधा निशाना
मुखयमंत्री भगवंत मान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। सीएम मान ने आगे कहा कि भगवान सब कुछ अच्छे के लिए ही करता है, इसलिए एक भ्रष्ट व्यक्ति ने खुद ही विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। अब जालंधर को एक ईमानदार विधायक मिलेगा। मोहिंदर भगत नाम से ही नहीं स्वभाव से भी भगत हैं, वह एक ईमानदार और नेक दिल वाले नेता हैं। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल जैसी पार्टियां और सुखबीर बादल जैसे नेता आप की ईमानदारी का मुकाबला नहीं कर सकते है, हम लोग मेहनती हैं। आप के नेता आम लोगों के परिवारों से आते हैं और वे लोगों के बीच रहकर उनके लिए काम करते हैं।
—————
