हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD & CEO) नियुक्त किया है। गर्ग 1996 में कंपनी शुरू होने के बाद पहले भारतीय होंगे जो इसका नेतृत्व करेंगे। वे उन्सू किम की जगह लेंगे।
कंपनी ने बुधवार (15 अक्टूबर) को BSE फाइलिंग में बताया कि गर्ग 1 जनवरी 2026 से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे, अभी कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं। हालांकि, इस फैसले के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी बाकी है, तब तक वो MD और CEO डेजिग्नेट रहेंगे।
गर्ग को ऑटो-इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का अनुभव
तरुण गर्ग दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियर और IIM लखनऊ से MBA हैं।
हुंडई में आने से पहले उन्होंने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में लंबे समय तक काम किया, जहां वो मैनेजमेंट ट्रेनी से शुरू करके रीजनल सेल्स मैनेजर, कॉमर्शियल बिजनेस हेड, नेशनल सेल्स और नेटवर्क हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, पार्ट्स, और एक्सेसरीज) जैसे रोल्स तक पहुंचे।
हुंडई कारों में ADAS फीचर लॉन्च किया
हुंडई में रहते हुए गर्ग ने मार्केट में कंपनी की पहुंच और मुनाफे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग, प्रीमियम चैनल डेवलपमेंट, ग्रामीण बाजारों में विस्तार और यूज्ड-कार सेगमेंट में पहल की। उन्होंने नौ हुंडई मॉडल्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लॉन्च किया और सेल्स क्वालिटी सुधारते हुए मुनाफे के मार्जिन को बढ़ाया।
कंपनी बोली- गर्ग को मार्केट और इंडस्ट्री की गहरी समझ
कंपनी ने कहा, ‘गर्ग के पास मार्केट और इंडस्ट्री की गहरी समझ है और वो ट्रेंड्स, थर्ड-पार्टी इनसाइट्स और भविष्य के अनुमानों के आधार पर प्रैक्टिकल और दूरदर्शी स्ट्रैटजी बनाने में एक्सपर्ट हैं। उनके (तरुण गर्ग) नेतृत्व में हुंडई ने वॉल्यूम ग्रोथ, ब्रांड वैल्यू और कस्टमर सैटिस्फेक्शन में बैलेंस बनाया।’
कंपनी ने बताया कि गर्ग की नियुक्ति भारत में हुंडई की मजबूत नींव को और मजबूत करने और स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर बनने की दिशा में तेजी लाने की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी का हिस्सा है।
