लुधियाना 20 अप्रैल। खन्ना के कब्जा फैक्ट्री रोड इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। युवक की लाश कमरे में लटकती मिली। मृतक की पहचान रवि कुमार (34) के तौर पर हुई है। थाना खन्ना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। रवि कुमार के पिता धर्मवीर ने बताया कि करीब 7 महीने पहले राजा कालोनी में एक एनआरआई ने उसके बेटे को कोठी में रहने के लिए एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट के मुताबिक उसका बेटा परिवार समेत कोठी में तब तक रह सकता था, जब तक एनआरआई कोठी नहीं बेच देती थी। कोठी की देखभाल के लिए उन्हें रखा गया था। लेकिन कुछ समय बाद उसके बेटे को पत्नी ने कोठी से निकाल दिया और खुद कोठी में रहने लगी। उसके बेटे को शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी परेशानी के चलते रवि ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। एसएचओ गुरमीत सिंह पुलिस पार्टी समेत खुद मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया गया। वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एसएचओ ने कहा कि वे परिवार के लोगों के बयान दर्ज करेंगे। पड़ताल के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
