हेडमास्टर पर जातिसूचक शब्द बोलने, शराब पिए होने के आरोप, गांव वाले पीटने को दौड़े, पुलिस बचाकर ले गई
चरखी दादरी 29 अक्टूबर। यहां मंगलवार को धनतेरस के मौके पर गांव डालावास के सरकारी स्कूल में हंगामा हो गया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने कार्यकारी हेडमास्टर पर जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप लगाए। छात्रों का कहना है कि हेडमास्टर स्कूल में पढ़ाई नहीं कराता और शराब पीकर आता है।
जानकारी के मुताबिक बच्चों के परेंट्स यह जानकारी मिलते ही भड़क गए। उन्होंने स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मनोज कुमार की अगुवाई में स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। सूचना पाकर बाढड़ा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की। इसी बीच विवाद बढ़ गया और गांववालों ने हेडमास्टर से मारपीट की कोशिश की। पुलिस आरोपी हेडमास्टर को बचाकर अपने साथ ले गई।
दूसरी ओर आरोपी हेडमास्टर दलबीर सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। एक महिला मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर बच्चों को पढ़ाता नहीं है। हम उसे कई बार समझा चुके हैं। आरोपी हेडमास्टर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर कहता है कि इन्हें गेट से बाहर करो। आरोपी शराब पीकर ऑफिस में सो जाता है। वहीं स्कूल कमेटी के प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि हेडमास्टर को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं सुधरा, इसका ट्रांसफर होना चाहिए।
————-