watch-tv

मां बगलामुखी धाम में आयोजित अखंड महायज्ञ में आहूतियां डालकर मां बगलामुखी का आर्शीवाद प्राप्त करेंगें सैकड़ो वकील : महंत चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन वर्मा व सैकड़ों सदस्यों को दिया अखंड महायज्ञ का निमंत्रण

 

लुधियाना  17 Jan । मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में 225 घंटे के अखंड महायज्ञ आयोजन मां बगलामुखी धाम प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी जी के सानिध्य में हो रहा है । 30 जनवरी से 8 फरवरी तक के बीच आयोजित होने वाले अखंड महायज्ञ को लेकर गणमान्यों को भाव सहित मां का बुलावा ( निमंत्रण ) भेंट किए जा रहे है इसी कड़ी के तहत मां बगलामुखी धाम प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी जी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन वर्मा व सैकड़ों सदस्यों को अखंड महायज्ञ का निमंत्रण भेंट किया । निमंत्रण स्वीकार करते हुए उपस्थित सैकड़ों वकीलों ने कहा कि उनका सौभागय है कि उन्हे अखंड महायज्ञ का निमंत्रण प्राप्त हुआ है । इससे पूर्व धाम के सेवकों जतिन सूद,संदीप,प्रशोतम चौधरी ने पीएयू के रजिस्ट्रार आई.ए.एस रिशीपाल, सीनियर भाजपा नेता विपन सूद काका,समाज सेवी सुरिन्द्र नय्यर बिट्टू, ईस्टवुड इंटरनेशनल स्कूल मुल्लांपुर के प्रिंसिपल डॉ अमनदीप कौर सहित गणमान्यों को मां का बुलावा ( निमंत्रण ) भेंट किया । महंत प्रवीण चौधरी जी ने कहा कि यह महायज्ञ संपूर्ण जनमानस के कल्याण और समृद्धि के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस यज्ञ से सकारात्मक प्रभाव होंगे सबके जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि आएगी। वही अखंड महायज्ञ की तैयारियों संबधी बैठक का आयोजन मां बगलामुखी धाम में किया गया । धाम के प्रमुख सेवक मनप्रीत छतवाल ने धाम के सेवकों के उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें यज्ञ के कार्यो को सुचारु रूप से चलाने के लिए अपने समय का योगदान देने को कहा। वही युवाओं को धर्म के प्रचार प्रसार के साथ साथ खूनदान करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान महिला सेवकों ने यज्ञ के प्रति जागरूक करने और धाम के प्रचार का संकल्प लिया।

 

जानकारी देते हुए सुनील महाजन,रमन घई,जतिन्द्र सूद ने कहा कि अखंड महायज्ञ के दौरान पूरे पंडाल को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। बैठक के पश्चात मां बगलामुखी धाम में सप्ताहिक यज्ञ का आयोजन महंत प्रवीण चौधरी के सानिध्य में किया गया जिसमें भक्तों ने मां बगलामुखी का आर्शीवाद लिया ।

Leave a Comment