1 मीटर से सब मीटर लगाकर वसूले जा रहे हैं बिजली के 12 रुपए प्रति यूनिट
अवैध रूप से झुग्गियों में रहने वाले लोग करते हैं कबाड़ का काम
जीरकपुर 04 April: जीरकपुर क्षेत्र में झुग्गियों बनाकर किराए पर देने का कारोबार अब दिन प्रतिदिन बढ़ फूल रहा है। गांव दयालपुरा तथा इसके आसपास के क्षेत्र में भी इस कारोबार ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस क्षेत्र में चिमनी हाइट के नजदीक करीब 200 अवैध झुग्गियों बनी हुई है। इसके अलावा पटियाला हाईवे से गांव दयालपुर के आसपास भी ऐसी ही करीब ढाई सौ झुग्गियों बनी हुई है। इन झुग्गियों में कौन लोग रहते हैं और यह कहां से आए हैं इसके बारे में किसी को कुछ भी मालूम नहीं है क्योंकि इनकी कोई पहचान अथवा पुलिस वेरीफिकेशन भी नहीं करवाई गई। यह लोग इन झुग्गियों में कबाड़ का काम करते दिखाई दे रहे हैं ऐसे में यहां पर कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि कबाड़ में किसी प्रकार की भी धमाकाखेज वस्तु भी आ सकती है जिसके कारण कोई बड़ी घटना भी हो सकती है।
इन अवैध रूप से बनी हुई झुग्गियों में बिजली का कनेक्शन भी अवैध रूप से दिया गया है क्योंकि जमीन के मालिक द्वारा बिजली के 1 मीटर का कनेक्शन लेकर इन झुग्गियों में सब मीटर लगा दिए गए हैं। मौके से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार मालिक द्वारा इन झुग्गी से ₹12 प्रति यूनिट बिजली के भी वसूल किया जा रहे हैं। यहां पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मीटर यां सबमीटर देखने के लिए आता है तो क्या उसे पता नहीं चलता के इस मीटर से जो सप्लाई जा रही है वह कहां जा रही है?
कोट्स::::
हमें गांव दयालपुरा तथा इसके आसपास बनी हुई झुग्गियों के बारे में पहले नहीं पता था। अब इस संबंधी जानकारी हमें आपके माध्यम से मिली है हम इस जमीन के मालिक को नोटिस देकर 10 दिन के समय झुग्गियों को हटाने के लिए देंगे। अगर जमीन के मालिक ने नोटिस देने के बावजूद कोई कार्यवाही ना की तो नगर कौंसिल द्वारा नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अशोक कुमार इंस्पेक्टर नगर कौंसिल जीरकपुर।
कोट्स :::
झुग्गियों में सब मीटर लगाना बिल्कुल और गैरकानूनी है। हम यहां पर चेकिंग करवा कर जो भी मौके पर गलत पाया गया उसके हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
सुरेंद्र सिंह बैंस एक्सईएन बिजली विभाग जीरकपुर।