गुरुग्राम में लगी भीषण आग, सैकड़ों झुग्गियां, उनमें खुली दुकानें जलकर खाक, मची अफरातफरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बसई चौक के पास हादसा, आगजनी की वजह नहीं पता चली, फायर ब्रिगेड, पुलिस-सिविल डिफेंस टीमें जूझती रहीं

हरियाणा, 29 मार्च। गुरुग्राम में शनिवार को बसई चौक एरिया में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर में ही 200 रिहायशी झुग्गियां और पटरी दुकानें खाक हो गई। इस हादसे से इलाके में अफरातफरी मची रही।
जानकारी के मुताबिक कई इलाकों से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग को काबू पाने के लिए घंटों लग गए। वहीं, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें आग बुझने के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चला रही थीं। उन्हें शक था कि कहीं आग में कोई व्यक्ति झुलस ना गया हो। सबसे पहले सैक्टर-37 के फायर स्टेशन से गाड़ी मौके पर भेजी गई। मगर, आग काफी ज्यादा थी। इसके बाद उद्योग विहार, भीमनगर, सेक्टर-29 समेत 5 स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं और तीन तरफ से आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
बाद में सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। इससे पहले पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी थीं। सबने ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस के मुताबिक, इन झुग्गियों में छोटी-छोटी कपड़ों की दुकानें बनी हुई थीं। कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन बाद में होगा। आशंका है कि किसी व्यक्ति ने कूड़े में आग लगाने, खाना बनाते समय किसी झोपड़ी में आग लगने या बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। झुग्गियों से छोटे गैस सिलेंडर मिले हैं, लेकिन संयोग से कोई फटा नहीं। इनमें ब्लास्ट होता तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
———

Leave a Comment