चरणजीत सिंह चन्न
जगराओ, 8 जुलाई :-तीसरी बार सत्ता में आकर देश पर राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी के कमल फूल के निशान वाले नए झंडे कूड़े में पड़े नजर आ रहे है।
कहते हैं कि कोई भी युद्ध झंडे के नीचे ही लड़ा और जीता जाता है, चाहे वह सत्ता का युद्ध ही क्यों न हो, उसमें झंडे का विशेष महत्व होता है। प्रत्येक पार्टी की पहचान उसके झंडे और पार्टी चिन्ह से ही होती है और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मतदाता उस पार्टी के चिन्ह वाले बटन को दबाकर ही बनाते हैं।
पर क्या इन पार्टी के झंडों की की जरूरत सिर्फ वोटरों की तरह वोट डालने तक ही होती है, बाद में इन्हें लावारिस समझकर छोड़ दिया जाता है।
जगराओ में डल्ला रोड के पास कचरे के ढेर पर सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के झण्डे, जिन पर लाठियाँ लगी हुई हैं और जो नये भी लगते हैं पड़े हुए हैं।
क्या कहना है जिला अध्यक्ष का:-जब इस संबंध में जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह धालीवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की साजिश है और कोई भी पार्टी कार्यकर्ता ऐसी घिनौनी हरकत नहीं कर सकता।
क्या कहना है मंडल प्रधान का:- जब इस संबंध में मंडल अध्यक्ष टोनी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि झंडे फेंकने का मामला मेरे ध्यान में भी आया है और यह जांच का विषय है और इसकी गहनता से जांच की जाएगी। इस संबंध में जगराओं के एसएसपी को शिकायत देकर झंडा फेंकने वाले के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।