हैवानियत : डे केयर सेंटर में नाबालिग सहायिका ने 15 महीने की बच्ची को जमीन पर पटका, दांतों से काटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल दहलाने वाला नोएडा का मामला, बच्ची की मां ने पुलिस से शिकायत की, आरोपी सहायिका को अरेस्ट

नई दिल्ली, 11 अगस्त। देश की राजधानी से लगते सबसे बड़े सूबे यूपी के ग्रेटर नोएडा एक लड़की ने नारी-समाज को शर्मसार करने वाली करतूत की। यहां डे केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची से क्रूरता का वीडियो सामने आया है। जिसके मुताबिक, डे-केयर सेंटर की नाबालिग सहायिका ने मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक आरोपी सहायिका ने मासूम बच्ची के मुंह में खिलौना ठूंसा। दो बार जमीन पर पटका, पीठ पर थप्पड़, सीने पर मुक्के मारे, फिर सिर दीवार से टकरा दिया। हैवानियत की हद, बच्ची की जांघ पर दांत से काट लिया। इस दौरान बच्ची चीखती-चिल्लाती रही। यह फुटेज 10 मिनट 30 सेकेंड का है।

घटना 4 अगस्त 2025 की है। बच्ची की मां की शिकायत पर सैक्टर-142 कोतवाली में डे केयर संचालिका चारु और नाबालिग सहायिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हालांकि सहायिका की उम्र का एफआईआर में जिक्र नहीं है। सोसाइटी में रहने वाली मोनिका देवी का आरोप है कि वह अपनी बेटी वेदांशी पटेल को रोजाना ब्लिपी डे केयर में दो घंटे भेजती हैं। चार अगस्त को जब उसे घर लेकर आईं तो वह जोर-जोर से रो रही थी। कपड़े बदलने के दौरान उसकी दोनों जांघों पर दांत के निशान दिखे। इसके बाद वह बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये निशान दांत से काटे जाने के हैं।

मोनिका का आरोप है कि शिकायत करने पर डे केयर संचालिका चारु और सहायिका ने उनसे बदतमीजी कर धमकी दी। पहले संचालिका ने सीसीटीवी दिखाने से मना किया, फिर फुटेज दिखाई। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करा आरोपी सहायिका को हिरासत में ले लिया।

———-

 

Leave a Comment

पाक-आई.एस.आई. समर्थित बी. के. आई. द्वारा रची गई आतंकवादी साजिश को किया नाकाम ; तरन तारन से आई.ई.डी. बरामद कंट्रोल्ड डैटोनेशन के लिए सावधानी से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया आई.ई.डी.: डीजीपी गौरव यादव