अमृतसर 14 नवंबर। अमृतसर के गोल्डन एवेन्यू में कल देर रात एक प्लास्टिक की फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री रिहायशी इलाके में होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद आनन- फानन में लोगों ने अपने सिलेंडर भी घर से बाहर निकाल लिए। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, कल रात तकरीबन 9.30 बजे जब फैक्ट्री बंद थी तो अंदर से आग की लपटें निकलने लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर बिग्रेड की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया।
मेडिकल स्टोर भी आया चपेट में
इस आग से फैक्ट्री और गोदाम समेत एक दवा की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। इलाका निवासियों के मुताबिक, रिहायशी इलाके में फैक्ट्री का निर्माण पूरे इलाके के लिए खतरा है और पूरे मोहल्ले की मांग है कि ये फैक्ट्री इलाके से बाहर होनी चाहिए। वहीं दवा की दुकान पर काम करने वाली लड़की ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के कारण उसकी दुकान भी इस आग की चपेट में आ गई, जिससे दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया है। इस बीच फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि उन्हें देर रात फोन आया कि गोल्डन एवेन्यू की एक फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।