ट्राइडेंट यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह को लेकर भारी उत्साह, 200 नॉमिनेशन, करीब 35 का सिलैक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न’ का यह भव्य समारोह 12 अगस्त की शाम औद्योगिक नगरी लुधियाना में, नामचीन हस्तियां पहुंचेंगी

लुधियाना, 11 अगस्त। आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म होने चली हैं। महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह का आयोजन मंगलवार 12 अगस्त की शाम होने वाला। जो शाम 7 बजे से महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में होगा।

इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने बताया कि पहली बार कारोबारी-शहर में होने वाले इस समारोह को लेकर भारी उत्साह है। जिसमें अवॉर्ड हासिल करने की हसरत में 200 यंग एंटरप्रिन्योर ने नॉमिनेशन कराए। इसके लिए बनी ज्यूरी के नामचीन पांच मेंबरों ने अपने अनुभव और आपसी तालमेस के आधार पर करीब 35 अवेदकों का चयन किया। आवेदकों ने ओपन-एंट्री निमंत्रण के तहत नॉमिनेशन के साथ ही अपनी उपलब्धियों के ब्योरे भी भेजे।

यहां गौरतलब है कि हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर की हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से कराया जा रहा है। इस समारोह में चीफ गेस्ट पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा और कांग्रेस प्रदेश प्रधान व लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग चीफ गेस्ट होंगे। साथ ही डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और पुलिस कमिश्नर स्वपन्न शर्मा भी खास मेहमान रहेंगे। इनके अलावा तमाम नामचीन उद्योगपति, विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख शख्सियतों और गण्यमान्य लोगों की खास मौजूदगी रहेगी।

दुनिया में पहचान बना चुके  ‘लाहौरी-जीरा’ के सीईओ सौरभ मुंजाल समारोह में यंग-एन्टप्रिन्योर को करेंगे मोटिवेट

इस अवॉर्ड समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर लाहौरी ज़ीरा ( आर्चियन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड) के सह-संस्थापक और सीईओ भी पहुंचेंगे। जो यंग एन्टरप्रिन्योर को मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर कारोबारी जगत में कामयाबी के टिप्स भी देंगे। यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब से ही ताल्लुक रखने वाले देश-दुनिया में चर्चित इस युवा कारोबारी ने साल 2017 आर्चियन फूड्स के जरिए बड़ा प्रयोग किया। उनका उद्देश्य भारतीय बाजार में प्राकृतिक, देसी-प्रेरित पेय पदार्थ उपलब्ध कराना था। उन्होंने लाहौरी ज़ीरा की शुरुआत की, जो एक लोकप्रिय कार्बोनेटेड देसी पेय है। सौरभ मुंजाल का कारोबारी सफर  2012 में शुरु हुआ। उन्होंने हेरिटेज हवेली नाम से एक आतिथ्य व्यवसाय भी शुरू किया। 2017 में उन्होंने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर आर्चियन फ़ूड्स की स्थापना की, जो लाहौरी ज़ीरा की मूल कंपनी है। सौरभ मुंजाल ने देसी पेय पदार्थों की श्रेणी में गैप को पहचाना और लाहौरी ज़ीरा को लॉन्च किया। मौजूदा वक्त आर्चियन फूड्स प्रतिदिन 20 लाख लाहौरी जीरा की बोतलों का उत्पादन करता है।

 

———–

Leave a Comment

पाक-आई.एस.आई. समर्थित बी. के. आई. द्वारा रची गई आतंकवादी साजिश को किया नाकाम ; तरन तारन से आई.ई.डी. बरामद कंट्रोल्ड डैटोनेशन के लिए सावधानी से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया आई.ई.डी.: डीजीपी गौरव यादव