लुधियाना 1 जुलाई। लुधियाना में सोमवार को मौसम में बदलाव आने पर शहर वासियों को गर्मी से राहत की सांस मिली। पिछले दिनों लगातार बढ़ती लगातार तापमान बढ़ने के कारण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो रहे थे। लेकिन सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और हलकी बारिश के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। जिससे लोगों को चिपचिपाती गर्मी और उमस से राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से लुधियाना में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। सोमवार को लुधियाना जिले में सभी स्कूल भी खुल चुके हैं,और लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को जिले का तापमान 35 डिग्री रहा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट देखने को जरूर मिलेगी। लुधियाना के लोगों को बारिश के बाद ही राहत मिल सकती है। हालांकि मानसून हरियाणा व पंजाब दाखिल हो चुका है साथ ही पंजाब में भारी बारिश का भी अलर्ट है, जिसके चलते आज दोपहर बाद भी हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मानसून 5 जुलाई तक लुधियाना में आ सकता है।
