शिव कौड़ा
फगवाड़ा 11 मई : ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में विश्व रैडक्रास दिवस को समर्पित रक्तदान शिविर सब डिवीजनल रैड क्रास सोसायटी के सहयोग से लगाया गया। जिसका उद्घाटन एस.डी.एम. कम चेयरमैन सब डिवीजनल रैड क्रास सोसायटी जशनजीत सिंह एवं तहसीलदार मनदीप सिंह ने संयुक्त तौर पर दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि जशनजीत सिंह ने समूह युवाओं को रक्तदान करके जरूरतमंद रोगियों को नया जीवन देने में सहयोग की अपील की। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि संसार के 190 देशों में प्रत्येक वर्ष रैडक्रास दिवस जनसेवा के कार्य करते हुए मनाया जाता है। जो कि रेड क्रास सोसायटी के संस्थापक हेनरी ड्यूना के जन्म दिवस को समर्पित है। इस कैंप के दौरान 51 युवाओं ने अपना रक्तदान किया। कैंप के सफल आयोजन में समाज सेवक सुलक्खन सिंह जोहल ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया। कैंप की सफलता में रामगढिय़ा नर्सिंग कालेज की छात्राओं का भी सहयोग रहा। अंत में डा. एम.पी. सिंह ने रक्तदान करने वालों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मोहन लाल तनेजा, कृष्ण कुमार, अमरजीत डांग, एस.सी. चावला, जुनेश जैन आदि उपस्थित थे
तस्वीर सहित
————————————