भिवानी 30 जुलाई। हरियाणा में बुधवार को 399 एग्जाम सेंटर्स पर लेवल-3 (पीजीटी) के लिए हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटीईटी) हो रहा है। एग्जाम 3 बजे शुरू हुआ, जो साढ़े 5 बजे तक चलेगा। एग्जाम के लिए एंट्री दोपहर 12.50 से लेकर 2 बजे तक हुई। सोनीपत में आखिरी टाइम में लड़कियां भागकर सेंटर में दाखिल होती दिखीं। चरखी दादरी में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने जा रहे डीसी मुनीश शर्मा की गाड़ी को एक परीक्षार्थी की गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना मोड़ी गांव के पास हुई। परीक्षार्थी के पति फोन पर गूगल मैप पर लोकेशन देख रहे थे, जिससे उनका ध्यान भटक गया। डीसी ने एग्जाम में देरी होने के चलते उन्हें जाने दिया। साथ ही भविष्य में वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन डीसी की गाड़ी को नुकसान हुआ है।
कई युवाओं को आई परेशानी
वहीं झज्जर में दिल्ली से एग्जाम देने आई ज्योति ने कहा की पुलिस की टीम ने हमें अंदर बैग ले जाने से मना कर दिया। हमारे साथ कोई नहीं आया है, ऐसे में हम अपना सामान कहां रखेंगे। इसी तरह, सोनीपत में उत्तर प्रदेश से आए युवक को सूटकेस रखने की जगह नहीं मिली। रोहतक में एग्जाम सेंटर के पास खुली फोटोस्टेट की दुकान पुलिस ने बंद करवा दी।