होगा नशे का नाश : हरियाणा में ड्रग-तस्करों से निपटेगा एचएसएनसीबी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 860 कुख्यात नशा तस्करों की सूची तैयार की, जल्द एक्शन

चंडीगढ़ 3 अप्रैल। अब हरियाणा की सैनी सरकार नशा तस्करों के खिलाफ खास मुहिम चलाएगी। पुलिस ने नशे के कारोबार का जड़-खात्मा करने को ठोस बनाई है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 860 कुख्यात नशा तस्करों की सूची तैयार की है। जिन पर पिछले 10 वर्षों में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन या अधिक केस दर्ज हैं। इस सूची को सभी जिला व फील्ड यूनिट्स के साथ साझा करते हुए एचएसएनएसबी के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह कोई सामान्य सूची नहीं, एक ‘लाइव ट्रैकर’ है, जो लगातार अपडेट होगा। इसे एक ऐसा अभियान बताया जा रहा है जो सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क को खत्म करने के मकसद से शुरू किया गया है।

डीजीपी ने कहा कि हमने उन लोगों को चिन्हित किया है, जो जमानत और ट्रायल में देरी का फायदा उठाकर लगातार तस्करी कर रहे हैं। यह सूची उनके लिए चेतावनी है, अब हर कदम पर निगरानी होगी। यहां काबिलेजिक्र है कि सिरसा, फतेहाबाद और यमुनानगर सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार से जुड़ी जानकारी देने को हेल्पलाइन नंबर 1933 (24×7 ड्रग हेल्पलाइन) पर कॉल या व्हाट्सएप नंबर 90805-91805 पर मैसेज कर सकते हैं। केंद्र सरकार के मानस पोर्टल पर गुमनाम शिकायत भी कर सकते हैं।

————

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है