पहली मेंबरशिप रसीद ज्ञानी हरप्रीत ने कटवाई, जत्थेदार ज्ञानी गड़गज ने दिया न्यौता
अमृतसर 18 मार्च। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से गठित कमेटी ने अरदास के बाद मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल का मेंबरशिप ड्राइव को शुरू कर दिया। श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह उनके समर्थन में आए और पहली रसीद कटवाकर सदस्यता हासिल की।
इस बीच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने भर्ती कमेटी के पांचों सदस्यों को चाय का न्यौता भेजा। न्योते में इस मसले पर बातचीत करने की भी बात कही गई। समिति के पांच सदस्यों में शिअद विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमैदपुर, इकबाल सिंह झूंडा और बीबी सतवंत कौर ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से उन्हें यह आदेश मिला था कि अकाली दल की नई भर्ती शुरू की जाए। जिसके तहत अरदास करके भर्ती अभियान की शुरुआत कर दी गई। इससे 2027 में अकाली दल को बड़ी मजबूती मिलेगी।
भर्ती कमेटी के समर्थन में अकाली दल बागी गुट भी श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रधान जागीर कौर ने अकाली दल वर्किंग कमेटी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अकाली दल अगर भर्ती कर रहा है तो वे श्री अकाल तख्त साहिब के नियमों के अनुसार नहीं है। भर्ती कमेटी जो मेंबरशिप अभियान चला रही है, वही सही है।
उन्होंने भर्ती कमेटी की तरफ से जारी फॉर्म में कमियों पर कहा कि फॉर्म पर शिरोमणि अकाली दल का नाम तक पूरा नहीं लिखा। एक जगह अकाली दल लिखा है, लेकिन भर्ती कमेटी बता दे कि अकाली दल कब रजिस्टर हुई और कहां रजिस्टर हुई। वहीं शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह ने कहा कि फॉर्म पर अकाली दल 5 मेंबर कमेटी की बात कही गई है, लेकिन अकाली दल की तरफ से सात सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी।