लुधियाना 12 जुलाई। लुधियाना के बस स्टैंड स्थित कई होटलों में किराए पर कमरे देकर गलत काम करवाया जाता है। ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस इस पर पूरी तरह से रोक लगाने में असमर्थ है। हालात यह है कि नाबालिगों को भी अब तो रूम रेंट पर दे दिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बस स्टैंड के पास स्थित पैरा डाइस गेस्ट हाउस का सामने आया है। जहां पर एक युवक अपने साथ 15 साल की लड़की को ले गया और उसके रेप कर डाला। यहीं नहीं वह लड़की को कमरे में ही बंद करके बाहर से लॉक लगाकर फरार हो गया। अगले दिन होटल स्टॉफ ने दरवाजा खोला तो घटना का पता चला। जिसके बाद लड़की ने सारी बात अपने परिवार वालों को बताई। पीड़िता की मां के बयानों पर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने जुबेर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी की दोस्ती आरोपी जुबेर से थी। उसने उसे बहला-फुसला लिया। बातों में उलझाकर आरोपी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने उसकी बेटी का वीडियो भी बना लिया। 7 जुलाई 2024 को आरोपी जुबेर ने उसकी बेटी को फोन किया। वह उससे मिला और बस स्टैंड के पास पैरा डाइस गेस्ट हाउस में ले गया।
होटल में प्रूफ दिखाकर लिया कमरा
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी के मना करने के बावजूद उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी जुबेर ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बदमाश ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की। जुबेर बेटी को गेस्ट हाउस ले गया और आईडी प्रूफ दिखाकर कमरा किराए पर लिया। रेप के बाद कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गया। उसकी बेटी पूरे दिन कमरे में बंद रही।