होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की हुई कौनकलेव, विधायक ने जल्द समस्याओं का हल करने का दिया आश्वासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 12 सितंबर। स्थनीय होटल में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की कौनकलेव मीटिंग हुई। इस दौरान हलका नार्थ के विधायक मदन लाल बग्गा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कौनकलेव को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रधान अमरवीर सिंह ने बताया कि आज के समय में होटल और रेस्टोरेंट को चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। स्थनिय सरकारों द्वारा पहले ही बहुत कर लगाए जा चुके है। जबकि दूसरी तरफ नगर निगम लुधियाना द्वारा पिछले दिनों लुधियाना के बहुत होटलों को नोटिस जारी किए गए है। इस कौनकलेव को संबोधित करते हुए विधायक मदन लाल बग्गा ने विश्वास दिलाया कि वह बहुत ही जल्द संबंधित विभाग से मीटिंग करके होटल मालिकों की सभी मुश्किलों का हल करेंगे और जनवरी 2025 को हो रही होटल एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को लेकर आएंगे। बग्गा ने कहा कि होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के लिए हर समय सेवा देने के लिए तैयार है तथा उनको किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओटीएस स्कीम बहुत ही जल्दी लाई जाएगी। इस मौके पर राजा नन्दा, अमरजीत सिंह तलवार, अमन मक्कड़, सुनील नीलकण्ठ, दविन्द्र बतरा समेत अन्य उपस्थित थे।

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं