लुधियाना 12 सितंबर। स्थनीय होटल में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की कौनकलेव मीटिंग हुई। इस दौरान हलका नार्थ के विधायक मदन लाल बग्गा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कौनकलेव को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रधान अमरवीर सिंह ने बताया कि आज के समय में होटल और रेस्टोरेंट को चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। स्थनिय सरकारों द्वारा पहले ही बहुत कर लगाए जा चुके है। जबकि दूसरी तरफ नगर निगम लुधियाना द्वारा पिछले दिनों लुधियाना के बहुत होटलों को नोटिस जारी किए गए है। इस कौनकलेव को संबोधित करते हुए विधायक मदन लाल बग्गा ने विश्वास दिलाया कि वह बहुत ही जल्द संबंधित विभाग से मीटिंग करके होटल मालिकों की सभी मुश्किलों का हल करेंगे और जनवरी 2025 को हो रही होटल एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को लेकर आएंगे। बग्गा ने कहा कि होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के लिए हर समय सेवा देने के लिए तैयार है तथा उनको किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओटीएस स्कीम बहुत ही जल्दी लाई जाएगी। इस मौके पर राजा नन्दा, अमरजीत सिंह तलवार, अमन मक्कड़, सुनील नीलकण्ठ, दविन्द्र बतरा समेत अन्य उपस्थित थे।
