यूनिवर्सल कॉलेज के हॉस्टल स्टूडेंट्स के बीच रात में कुछ स्टूडेंट्स में मारपीट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लालडू 24 April  : स्थानीय यूनिवर्सल कॉलेज के हॉस्टल स्टूडेंट्स के बीच रात में कुछ स्टूडेंट्स में हलकी मारपीट हुई। कश्मीरी स्टूडेंट्स ने गैर कश्मीरी स्टूडेंट्स पर हमले का आरोप लगाते हुए खुद को असुरक्षित बताया और सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवाल उठाए जिसकी वीडियो भी वायरल कर दी। पुलिस व कॉलेज प्रबंधन ने इसे आपसी तकरार को गलत रंगत देने का प्रयास करार दिया। साथ की मामले में समझौता कराकर सुलझाने का दावा किया।

 

जानकारी मुताबिक बुधवार शाम को आपस में मिलकर क्रिकेट खेली जा रही थी। इसी दौरान दो युवकों में कहासुनी हो गई जो शांत करा दी गई। बाद में सभी स्टूडेंट्स ने मिलकर पहगाम नरसंहार का विरोध करते हुए वहां के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला। बाद में करीब दस बजे पुरानी तकरार फिर गरमा गई। इसमें कश्मीरी व बिहारी स्टूडेंट्स में हलकी मारपीट हुई जिसे खत्म करा दिया गया। लालडू पुलिस ने भी रात साढ़े बाहर बजे हॉस्टल पहुंचकर मौका मुआयना किया।

 

इससे पहले कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स ने हमले का आरोप लगाते हुए खुद को हिंसा का शिकार बताया। कॉलेज प्रबंधन व पुलिस पर भी हिफाजत में फेल रहने का आरोप लगाया जिसकी वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इससे पुलिस प्रशासन के लिए माहौल ठीक रखने की समस्या खड़ी हो गई।

 

सुबह मौके पर कॉलेज चेयरमैन डॉ गुरप्रीत सिंह, डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम बराड़ और एसएचओ आकाश शर्मा भी कॉलेज पहुंचे। चेयरमैन गुरप्रीत ने कहा कि इसे कुछ सीनियर व शरारती स्टूडेंट्स ने कश्मीरी व गैर–कश्मीरी की रंगत देने की कोशिश की गई जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं है। डीएसपी बिक्रम बराड़ ने कहा कि गलत रंगत देकर मामले को सोशल मीडिया पर वायरल करने से माहौल बिगाड़ने की काेशिश की गई। कॉलेज प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मी बढ़ाने को कहा गया है। किसी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई और मामला सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुलझा लिया गया है।

 

फोटो सहित : पहलगाम हमले के विरोध में बुधवार शाम इकट्‌ठे कैंडल मार्च निकालते हुए स्टूडेंट्स।

Leave a Comment