रिपोर्टर – दीपू वर्मा
धौलपुर 22 Jan : में भीषण सड़क हादसा, भात देकर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से पिकअप ने मरी टक्कर; 1 मौत 18 घायल
धौलपुर जिले में एक बहुत भयानक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 18 लोग घायल हो गए और 1 बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं घायलों में से कुछ लोगों को जयपुर भी रेफर किया गया है. सभी लोग भात देकर आ रहे थे.
धौलपुर मैं आए दिन सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे है. जिसमें लगातार लोगों की मौत हो रही है. प्रदेश में प्रतिदिन सड़क हादसे में मौत की घटना सामने आ रही है. जिसमें अब प्रदेश के धौलपुर जिले से भीषण सड़क हादसे मामला सामने आया है. जिसमें जिले के मनिया थाना इलाके में एनएच 44 स्थित सिया का पुरा गांव के नजदीक बुधवार को पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली में हुई भीषण भिड़ंत हो गई.
इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं चार घायलों की हालत बेहद नाजुक होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है और 14 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा जिला अस्पताल पहुंच गए, जिन्होंने घायलों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली है.
हादसे में 18 लोग गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर के बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिया का पुरा गांव के पास उत्तर प्रदेश के खैरागढ़ कस्बे से भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों को पीछे से पिकअप गाड़ी ने टक्कर मारी थी. दुर्घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. दुर्घटना में घायल 60 वर्षीय बुजुर्ग नत्था पुत्र पंचम सिंह की मौत हो गई है.
साथ ही गंभीर घायल बालकिशन पुत्र पातीराम, कल्लो पुत्र कमल सिंह, आकाश पुत्र मुकेश और मासाराम पुत्र रघुवीर को प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं घायल सुरेश पुत्र लज्जाराम, बल्ली पुत्र देवी सिंह, कमल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह, राधे पुत्र सोबरन सिंह, मोहन पुत्र रघु, रानी पत्नी भूप सिंह, लाली पत्नी बल्लू, गिरिजा पत्नी मानसिंह, भूप सिंह पुत्र अजमेर सिंह का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.
भात कार्यक्रम के कार्यक्रम से लौट रहे थे घायल
दुर्घटना के बाद घायलों से मिलने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा जिला अस्पताल पहुंच गए. जिन्होंने घायलों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली है. थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया ट्रैक्टर-ट्राली सवार घायल महिला-पुरुष और बच्चे उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ कस्बे में एक भात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
जिसके बाद लौटते समय मनिया थाना इलाके में पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई. उन्होंने बताया दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. दुर्घटना में मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं घटना के कारणों की जांच की जा रही है.