watch-tv

बलिया जिले में शुरु हुई महिलाओं के हार्मोंस की जांच, मिलेगी सहूलियत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अब तक केवल पुरुषों के हार्मोंस के जांच की मिल रही थी सुविधा

जनहितैषी, 28 दिसम्बर, लखनउ/बलिया। महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अब हार्मोंस जांच की सुविधा जिले में ही मिलेगी। जिला अस्पताल में इसकी शुरुआत हो गई है। इससे जिले की आधी आबादी को बाधित विकास और बांझपन समेत गंभीर स्त्री रोगों में इलाज के लिए गैर जनपदों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। वसुंधरा सिन्हा, पैथोलॉजिस्ट प्रभारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डाक्टर महिलाओं का इलाज मुहैया करा सकेंगे। शुरुआती दौर में हार्मोंस मशीन से छह प्रकार की जांचें संभव होगी। ब्लड सैंपल और सीरम से होने वाली जांचों की रिपोर्ट भी मरीजों को सिर्फ चौबीस घंटे के भीतर निशुल्क मिल जाएगी।

डॉ सुजीत कुमार यादव सीएमएस जिला अस्पताल ने कहा कि गर्भकाल की समस्या, शुक्राणुओं की कमी, पीरियड और संतान सुख प्राप्त करने में आ रही बाधाओं से निपटने में समुचित इलाज नहीं होने से महिलाओं को परेशान होना पड़ता था। शासन ने जिला अस्पताल में लगी हार्मोस मशीन के लिए रिजेंट टेस्ट लिक्विड मुहैया करा दिया है। इसके बाद से अब महिलाओं के लिए यहां होर्मोंस और शुक्राणुओं संबंधी छह प्रकार की जांचों का लाभ मिलेगा। अस्पताल के टेक्नीशियन ने इसका सफल ट्रायल करने के बाद संचालन की हरी झंडी दे दी है।

Leave a Comment