पुलिस ने सिटी ब्यूटीफुल में लगाए दिए ड्रंकन ड्राइविंग रोकने को भी नाके
चंडीगढ़ 13 मार्च। सिटी ब्यूटीफुल में होली वाले दिन हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी तरह मुस्तैद है। शहर में कुल 1300 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी कंवरदीप कौर भी चौकसी करेंगी कि इस दौरान कोई शरारती तत्व होली में खलल डालता पाया गया तो उसकी खैर नहीं। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ड्रंकन ड्राइव के नाके भी लगाए जाएंगे। यह नाके मार्केट और शहर की मुख्य सड़कों पर लगेंगे। इसके अलावा थाना पुलिस द्वारा कॉलोनियों के आसपास नाकाबंदी की जाएगी। पुलिस ने साफ किया कि जो कोई भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आगाह किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब ना पिएं और हुड़दंग ना करें। यदि कोई सड़क पर हुड़दंग मचाते या युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिविल वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि हॉस्टल और पीजी के आसपास महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। होली पर शांति बनाए रखने के लिए शहर की सीमाओं पर भी नाके लगाए जाएंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल के बाहर पीसीआर गश्त करेगी।
———-