नए सीपी स्वपन शर्मा के लिए बड़ी कठिन है डगर पनघट की
राजदीप सिंह सैनी
लुधियाना 31 मार्च। लुधियाना में नए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की और से रविवार को चार्ज ले लिया गया है। चार्ज लेते ही उनकी और से कहा गया कि शहर में किसी भी तरह का नशा नहीं बिकने दिया जाएगा, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया था लुधियाना में सिर्फ एक ही गैंग है, वे पुलिस का गैंग है। लेकिन लुधियाना के रहीस घरों की औरतों की और से सरेआम इंस्ट्राग्राम पर हुक्के, वेप और शराब की प्रदर्शनी की जा रही है। सरेआम समाज को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि इन पर आज तक कोई एक्शन नहीं लिया जा सका। बेशक पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा पहले इसी शहर में तैनात रह चुके हैं। लेकिन करीब 14 साल बाद वापस इसी शहर में आए हैं। लेकिन इतने सालों में शहर का कल्चर काफी बदल चुका है। एक तरफ जो शहर के रहीस घरों की यह महिलाएं हैं, जबकि दूसरी तरफ शहर के ही कई रहीस लोग आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो से सीधा बात करने की हिम्मत भी रखते है। ऐसे में बड़ी कठिन है डगर पनघट की, यानि कि सीपी शर्मा के लिए इस समस्या को जड़ से खत्म करना कोई आसान काम नहीं होगा।
पुलिस का खूफिया तंत्र बेबस
वैसे तो लुधियाना पुलिस, साइबर सैल और उनके खूफिया तंत्र द्वारा हर समय सोशल मीडिया पर एक्टिव होने और शहर में चल रही गलत गतिविधियों पर नजर रखने के दावे किए जाते हैं। जबकि आए दिन ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वालों को घेरकर चालान भी कर दिया जाता है। लेकिन इन रहीस महिलाओं द्वारा आज नहीं बल्कि कई महीनों से ऐसी गलत वीडियोज अपलोड की जा रही है, जिन्हें आज तक न तो साइबर सैल पकड़ सका और न ही खूफिया तंत्र को पता चला। लेकिन आम जनता को यह जरुर दिखाई दे रही हैं।
बड़े घरानों के चलते पुलिस भी चुप
चर्चा है कि शायद बड़े घराने होने के चलते ही पुलिस भी चुपी साधे बैठी हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि यहीं अगर और कोई लोग होते तो पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए अकाउंट तक ब्लॉक कर दिए जाते। बकायदा इसका पुलिस प्रैस नोट भी जारी करती। लेकिन बड़े घराने होने और राजनीतिक पहुंच के चलते कही न कही पुलिस इन पर एक्शन लेने से कतरा रही है।
आखिर किन होटलों में हो रहा हुक्का सर्व
जिन रहीस महिलाओं द्वारा हुक्का, शराब व वेप पीने की वीडियोज डाली गई हैं, उनमें कई वीडियोज में होटल भी दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ तो पुलिस द्वारा इन पर पूरे तरीके से बैन लगाने के दावे किए जाते हैं, फिर इन महिलाओं द्वारा आखिर किन होटलों में जाकर यह अवैध कार्य किए जा रहे हैं। हालांकि कई वीडियोज में महिलाएं घर पर हुक्का पी रही है। आखिर उन्हें किन दुकानों से हुक्के मिल रहे हैं, जबकि पुलिस ने तो इसे बैन कर रखा है। यह भी जांच का विषय है।
आखिर महिलाएं क्या दे रही समाज को सीख
हैरानी की बात तो यह है कि महिलाओं द्वारा अपने परिवारों के सामने ही यह हरकतें की जा रही है। ऐसे में चर्चा है कि आखिर महिलाएं समाज को क्या सीख दे रही है। जबकि उनकी और से कई नॉर्मल वीडियो अपने बच्चों के साथ बनाकर अपलोड कर रखी है। ऐसे में आखिर उनके बच्चे ऐसी वीडियोज देखकर क्या सीख लेंगे। समाज में ऐसी हरकतें करना कही न कही शर्मनाक साबित हो रही हैं।
चर्चा, होटलों में महिलाएं बुला किया जा रहा नशा सप्लाई
वहीं चर्चा है कि लुधियाना के कुछ होटल व रेस्त्रां में रहीस घरों की महिलाओं द्वारा अपनी सहेलियां व जानकारों को बुलाया जाता है। वहां उन्हें नशा भी सप्लाई किया जाता है। चर्चा है कि इसमें होटल व रेस्त्रां मालिकों को भी मोटी कमाई हो रही है। चर्चा है कि शहर की कई घरानों की महिलाएं इसमें शामिल है।
एक अफसर की अच्छी सेटिंग
चर्चा है कि जिन होटल व रेस्त्रां में नशा सप्लाई किया जाता है और हुक्का पिलाया जाता
है। वहां पर एक अफसर अच्छी सेटिंग है। जिसके चलते महिलाओं और रेस्त्रां मालिकों द्वारा उन्हें महीने के मुताबिक पैसे भी दिए जाते हैं। इसी के चलते आज तक ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं हो सकी है। चर्चा है कि जहां पर ऐसी पार्टी आयोजित की जाती है, वहां शराब, वेप, हुक्के से लेकर कैसिनो तक चलते हैं। जबकि एंट्री के समय मोबाइल व अन्य चीजें बाहर रखवा दी जाती है।
क्या पुलिस कमिश्नर करेगें उदाहरण क्रिएट
लुधियाना के नए सीपी आईपीएस स्वपन शर्मा को सुपर कॉप माना जाता है। उनकी और से बड़े बड़े गैंग को नुकेल डाली जा चुकी है। लेकिन अब देखना होगा कि उनकी तरफ से इन महिलाओं, अफसरों और होटल व रेस्त्रां मालिकों पर एक्शन लेकर क्या उदाहरण क्रिएट की जाएगी या नहीं। क्योंकि ऐसे लोग पंजाब सरकार द्वारा ड्रग्स के खिलाफ ड्राइव को फेल करने में लगे हुए हैं। मामले संबंधी सीपी स्वपन शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।