लुधियाना 2 दिसंबर। यहां प्रेरणा महोत्सव कमेटी की ओर से सातवें वार्षिक महोत्सव समारोह पद्म विभूषण डॉ. एसएस .जोहल की अध्यक्षता में गुरु नानक भवन में आयोजित हुआ। पीठ की ओर से विद्यार्थियों में जीवन के नैतिक मूल्यों, मौलिक संस्कारों के प्रति “विवेकानंद नैतिक शिक्षा प्रतियोगिता” करवाई गई।
इस प्रतियोगिता में महानगर के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फोकल प्वाइंट की आठवीं की छात्रा जाहन्वी को द्वितीय पुरस्कार 3100 की नकद राशि, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया। इसके अलावा खुशी पांडे को तृतीय पुरस्कार 1100, ट्रॉफी ,सर्टिफिकेट और सातवीं की छात्रा पिंकी यादव को 500 और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में स्कूल की टीम ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी।
स्कूल प्रिंसिपल नीरू कौड़ा को मोमेंटो, शॉल और शिक्षिका मोनिका वालिया को 3100 की नकद राशि, ट्रॉफी, शॉल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । प्रिंसिपल नीरू कौडा़ और हैड अकैडमिक सिंपल वर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
————-