मजीठिया की गिरफ्तारी पर मान और कैप्टन में छिड़ गई सियासी-जंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा इलजाम, कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर का दोहरा चेहरा

चंडीगढ़, 26 जुलाई। नशाखोरी के मुद्दे पर एक बार फिर पंजाब में सियासी-माहौल गर्माने लगा है। सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस मुद्दे पर घेर लिया।

दरअसल कैप्टन ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर लोकतंत्र कुचलने का आरोप लगाया था। कैप्टन ने एक पोस्ट शेयर कर आरोप लगाया कि पंजाब में विरोध की आवाज को दबाया जा रहा है, प्रदर्शनकारियों को कुचला जा रहा है और राज्य को दिल्ली से माफिया स्टाइल में चलाया जा रहा है।

इसके बाद आक्रमण हुए सीएम मान ने कैप्टन से पूछा कि जब आपने 2017 के चुनाव में चार हफ्ते में ड्रग्स खत्म करने का वादा किया था, तब उसका क्या हुआ। अब जनता जान चुकी है कि आप सभी दोहरे चेहरे वाले लोग हैं। मान ने यह भी तंज कसा कि अब भाजपा आपके बयान को व्यक्तिगत राय बताकर किनारा कर लेगी। उन्होंने साफ किया कि सरकार किसी के भी साथ भेदभाव नहीं कर रही, बल्कि जिनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है।

Leave a Comment