गृहमंत्री अमित शाह की पीए बता नौकरी का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठगे, खुद को आईपीएस बताया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/4 अगस्त: हरियाणा के हिसार में खुद को आईपीएस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पीए बता रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती से 20 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस मामले में भाई-बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पीडि़ता की फोटो और वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी गई। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि वह हिसार में निजी अस्पताल में नौकरी करती है। नवंबर 2023 को राहुल नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि वह रेलवे में टीसी है और उसकी बहन स्वाति राजकोट (गुजरात) में आईएएस अधिकारी है। तीन दिन बाद फिर फोन कर राहुल ने उसकी बात स्वाति से करवाई। स्वाति ने कहा वह आईएएस अधिकारी है और गृहमंत्री अमित शाह की पीए है। वह रेलवे के अंदर स्पोर्ट्स का डिप्लोमा बनवाकर नौकरी दिलवा देगी। इसकी एवज में 8 लाख रुपये देने होंगे। झांसे में आकर युवती ने स्वाति को अपने दस्तावेज भेज दिए। फिर राहुल ने फोन कर कहा, बोला जल्द नौकरी मिल जाएगी। इसके बाद उसने राहुल को आठ लाख रुपये दे दिए।
शादी का दिया झांसा
कुछ दिन बाद राहुल ने फोन कर पीडि़ता की अपने माता-पिता से बात करवाई। उन्होंने कहा कि आप सहमत हैं तो आपको नौकरी लगवाकर घर की बहू बना लेंगे, लेकिन उसने शादी से इन्कार कर दिया। दिसंबर 2023 में उसने राहुल को फोन कर पूछा कि नौकरी कब लगेगी। उसने कहा कि स्वाति अभी बाहर है। राहुल के कहने पर उसने 85000 रुपये उसके खाते में ट्रांसफर दिए। पीडि़ता ने बताया कि एक दिन इंस्टाग्राम पर जोनी मिलर नाम की आईडी से राहुल ने उससे बात की। उसने कहा कि तुमहारी रेवाड़ी में नौकरी लग गई है। इसके लिए उसने 8 लाख रुपये और मांगे। पीडि़ता ने किसी से उधार लेकर 4 लाख 6 हजार रुपये राहुल के खाते में डाल दिए। इस तरह आरोपियों ने उससे कुल 20 लाख रुपये और उसकी कार ले ली।
सदमे से पिता की गई जान
पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बारे में पिता को बताया तो उनकी अप्रैल 2024 में हार्ट अटैक से मौत हो गई। अब आरोपी रुपये देने से इन्कार कर रहे हैं। जांच अधिकारी भूप सिंह, एसआई, आजाद नगर थाना ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर राहुल और स्वाति के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
————–

गुरमीत खुडियां ने “पंजाब इन फ्रेम्स” फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया• खुदियां ने कहा, प्रदर्शनी पंजाब की जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत का एक दृश्यात्मक उदाहरण है, राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू ने अपनी फोटो प्रदर्शनी विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 को समर्पित की

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

गुरमीत खुडियां ने “पंजाब इन फ्रेम्स” फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया• खुदियां ने कहा, प्रदर्शनी पंजाब की जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत का एक दृश्यात्मक उदाहरण है, राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू ने अपनी फोटो प्रदर्शनी विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 को समर्पित की

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ