बड़ी लापरवाही : आधे घंटे तक तड़पते रहे, तब जाकर बिजली महकमे ने पावर-सप्लाई बंद की
हिसार,, 2 सितंबर। यहां भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार चार युवकों पर गिर गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि चौथे युवक का पता नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक मरने वाले तीनों युवक सुलखनी गांव के बंटी, राजकुमार और अमित थे।
लोगों ने बताया कि चार युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तार टूटने के बाद युवक तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पावर हाउस को फोन किया, लेकिन आधे घंटे बाद जाकर बिजली काटी गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन करंट के खतरे के चलते कोई तुरंत मदद नहीं कर सका। चौथे युवक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली। यह स्पष्ट नहीं है कि वह हादसे से पहले ही बाइक से उतरा या दूसरी बाइक पर था।
मृतकों में शामिल बंटी सुलखनी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर चलाता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह सुबह गांव के अन्य युवकों के साथ बाइक पर किसी काम के सिलसिले में हिसार के लिए निकला था।