पंजाब में छुट्टियां : पंचायत चुनाव की वोटिंग के चलते 15 अक्टूबर, स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर को भी सूबे में सरकारी अवकाश का ऐलान

चंडीगढ़ 9 अक्टूबर। पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। उस दिन राज्य में  हर प्रकार के सरकारी विभागों के दफ्तर, स्कूल, कॉलेज सहित अन्य सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

इसी तरह, राज्य सरकार द्वारा 17 अक्टूबर की भी छुट्टी घोषिण की गई है। इस दिन वाल्मीकि जयंती है, जिस कारण राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस मौके पर भी  स्कूल-कालेज और सरकारी दफ्तर बंद होंगे। उधर, पंचायत चुनाव के चलते कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने मुलाजिमों की छुट्टियां रद की थीं। अब सरकार ने पुलिस विभाग को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस बंद करने का ऐलान किया है।

पुलिस महकमे में 15 तक छुट्टियां बंद :

दरअसल पंजाब पुलिस ने 15 अक्टूबर तक सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां पर रोक लगा दी थी। राज्य में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए यह फैसला लिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ विशेष हालात में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी। इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। राज्य में 13937 गांव पंचायत है, जिनमें चुनाव कराए जाने हैं।

————

 

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया