Listen to this article
24 घंटे अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन कर मनाया चैतन्य प्रभु का प्रकट दिवस
लुधियाना मार्च 25 : श्री जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ पुरम में चैतन्य महाप्रभु का प्रकट दिवस मनाया गया। प्रधान सूरज जी की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में सुंदर भवन बनाया गया जिसमें चैतन्य महाप्रभु के स्वरूप को फूलों से सजाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से महामंत्र हरे राम हरे राम , राम राम हरे हरे , हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप कर संकीर्तन किया गया। इस नगर कीर्तन और होली उत्सव का शुभारंभ विधिवत पूजन कर सुबह 6 बजे किया गया। सूरज जी ने बताया कि कल सुबह 6 बजे पाठ समपन्न होगा। चैतन्य महाप्रभु ने ही हमें 32 अक्षर का महामंत्र दिया जिसका संकीर्तन आज हम उनके प्रकट दिवस के अवसर पर कर प्रभु कृपा प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर मंदिर में पुष्प अर्पित कर होली खेली गई।