ट्रक को बचाने के चक्कर में बिगड़ा संतुलन, बस में सवार 60 मुसाफिर सुरक्षित निकाले
हिसार, 9 अक्टूबर। यहां से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस बेकाबू होने से सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में फंस गई। हादसा के वक्त बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक बालसमंद रोड पर गांव धीरणवास के पास यह घटना हुई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे और ड्राइवर ने खिड़की के रास्ते बाहर निकाल लिया। बाद में बस को गड्ढे से निकालकर सूरतगढ़ रवाना किया। बालसमंद बस स्टैंड इंचार्ज अनिल कुमार बस के सामने गलत दिशा में ट्रक को बचाने के प्रयास में रोडवेज ड्राइवर ने बस को सड़क से नीचे उतारा, जिससे वह धंस गई। हादसे स्टेट हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया।
प्रशासन की लापरवाही से लोग परेशान :
इलाके के लोगों रोष जताया कि बरसात में मिट्टी गिली रहने से हाईवे की पटरी खिसक गई थी। जिससे कई वाहन यहां हादसे का शिकार हुए। हिसार में 6 अक्टूबर को भी सुलखनी से धांसू रोड पर फैली गीली पराली से फिसलकर रोडवेज बस सड़क से उतर गई थी। बस पेड़ से टकराकर रुक गई थी, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था।
——–