watch-tv

उनका खानदान ही जिंदगी भर नाच गाना करता रहा… हरियाणा में सीएम योगी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना /यूटर्न/1 नवंबर: उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां की। बीजेपी उंमीदवारों के लिए वोट की अपील के साथ उन्होंने कांग्रेस पर कई जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम एक बार फिर अयोध्या आ गए हैं। पूरा देश जश्न मना रहा है, लेकिन कांग्रेस के ये लोग इससे भी नफरत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति के बीच का अंतर है। एक तरफ भगवान राम अयोध्या आये हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोम में पले-बढ़े हैं, जो खुद को एक्सीडेंटल हिन्दू कहते हैं। राहुल गांधी के बयान पर बिफरे सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर नाच गाना चल रहा था, दरअसल उनका खानदान ही जिंदगी भर नाचगाना करता रहा। हिंदुओं का अपमान, सनातन संस्कृति को कोसना और भारत के बाहर संवैधानिक संस्थाओं को खड़ा करके कांग्रेसी अपनी योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। 1526 में राम मंदिर तोडक़र गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया गया था।
डबल इंजन सरकार जब डबल स्पीड से चलने लगी
मुगल-अंग्रेज नहीं चाहते थे कि हिंदु धर्म-संस्कृति का नामोनिशान रहे, लेकिन आजाद भारत की पहली सरकार जिन बदनसीबों के हाथ लगी, उन्होंने भी भारत को गौरव के साथ खड़ा नहीं होने दिया। 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बने। 2017 में यूपी में भाजपा सरकार बनी। डबल इंजन सरकार जब डबल स्पीड से चलने लगी तो महज दो वर्ष के अंदर पांच सौ वर्ष की समस्या का समाधान हो गया। 140 करोड़ भारतवासी प्रसन्न हैं, लेकिन कांग्रेस को इससे पीड़ा है।
कांग्रेस वाले आएंगे तो गद्दारी करेंगे
सीएम योगी ने कि यहां के लोग जानते हैं कि कांग्रेस वाले आएंगे तो देश के साथ गद्दारी करेंगे। विकास के नाम पर केवल अपने घर को भरते रहे। कांग्रेसियों ने गरीब कल्याण का भी कोई कार्य नहीं किया, जबकि हरियाणा में डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में खूब विकास हुआ। कांग्रेसी कहते थे कि देश के संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमान का है, जबकि मोदी जी कहते हैं कि देश के संसाधन पर पहला हक गरीब, कमजोर-वंचित, दलितों, पिछड़ों का है।
कांग्रेस ने स्विस बैंक पहुंचाया पैसा
सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी देश को बना रहे हैं तो दूसरी तरफ 60-65 वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस को जब भी अवसर मिला तो उन्होंने देश को लूटकर पैसे को कभी स्विस बैंक पहुंचा दिया तो कभी दुनिया में कहीं और पहुंचा दिया। कोरोना में भाजपा का कार्यकर्ता पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर सेवा ही संगठन मंत्र के साथ कार्य कर रहा था, लेकिन उस वक्त राहुल गांधी कहां थे। संकट के समय उन्हें भारत नहीं, इटली में नानी याद आती हैं।
रिश्तेदारी निभाने के लिए लगाई धारा-370
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में मंदिर का निर्माण कराया तो धारा-370 को दफन भी कर दिया। बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के विरोध के बावजूद कांग्रेस ने रिश्तेदारी निभाने के लिए धारा-370 संविधान में जोडक़र कश्मीर को अलग स्टेटस दिया, जिससे देश आतंकवाद की चपेट में आ गया। कांग्रेस ने हिंदुओं के सामने ऐसी स्थिति कर दी कि वे आपस में ही लड़ें।
—————

Leave a Comment