watch-tv

नाभा में हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कराया धार्मिक होर्डिंग उतारने से नाराज हुए लोग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया आप नेता पर, केस दर्ज करने की मांग पुलिस से

पटियाला 16 सितंबर। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हिंदू संगठनों ने सोमवार को नाभा शहर में रोष जताया। इस दौरान बाजारों को पूरी तरह से बंद कराकर लोग सड़कों पर उतर आए।

रोष जताने वालों का आरोप था कि  वामन द्वादशी से पहले नाभा नगर परिषद द्वारा धार्मिक संगठनों के बोर्ड उतारकर कूड़े की ट्रॉली में रख दिए गए थे। इसके लिए सीधे तौर पर  नगर परिषद नाभा की प्रधान के पति को जिम्मेदार हैं। लोगों का आरोप है कि प्रधान के पति की तस्वीर इन बोर्डों में नहीं लगाई गई थी। जिसके कारण उनके द्वारा समागम से पहले यह बोर्ड उतारवा दिए गए।

लोगों का कहना था कि त्यौहार के बाद आज सोमवार की सुबह व्यापार मंडल के नेतृत्व में बड़ी गिनती में हिंदू समाज के लोग स्थानीय देवी दयाला चौक मंदिर में इकट्ठे हुए। उन्होंने आप नेता पंकज पप्पू को होर्डिंग उतरवाने के आरोपी बताते उनके खिलाफ रोष व्यक्त  किया। हिंदू संगठनों ने पुलिस से यह भी अपील की कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। हालांकि इस मामले में आरोपी आप नेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

———–

Leave a Comment