चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में हिमाचल के छात्र का कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्टेज के पीछे दो गुट भिड़े, चार छात्रों को चाकू मार जख्मी किया, एक ने दम तोड़ा

चंडीगढ़ 29 मार्च। यहां पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान हंगामा हो गया। स्टेज के पीछे छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हमलावरों ने चाकू मारकर चार छात्रों को जख्मी कर डाला। इनमें से एक छात्र ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक मरने वाला छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। वह यूनिवर्सिटी में टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। थाना सैक्टर 11 की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। बताते हैं कि शुक्रवार रात यूनिवर्सिटी में चर्चित सिंगर मासूम शर्मा का शो चल रहा था। उसी दौरान छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल आदित्य ने दम तोड़ दिया।

जब मासूम शर्मा स्टेज पर शो कर रहे थे तो उस दौरान साउंड काफी तेज थी। जिसकी आवाज और स्टूडेंट्स के शोर में झगड़े का पता नहीं चला। जब चाकू चले तो अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाए और पुलिस मौके पर पहुंची। यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के प्रेजिडेंट परविंदर सिंह नेगी ने रोष जताया कि भारी पुलिस फोर्स तैनात थी, फिर भी झगड़ा हुआ और एक स्टूडेंट की मौत हो गई। यहां काबिलेजिक्र है कि हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने की वजह से सुर्खियों में हैं। मासूम शर्मा के अब तक 7 गाने बैन किए जा चुके हैं।

———–

 

Leave a Comment