इसके पहले मंडी, हमीरपुर और चंबा में भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं
नवीन गोगना
चंडीगढ़, 2 मई। हिमाचल प्रदेश से फिर एक चिंताजनक जानकारी सामने आई है। यहां मंडी, हमीरपुर, चंबा के बाद अब कुल्लू में बम धमाका करने की धमकी मिली है।
जानकारी के मुताबिक यह मेल वीरवार को आधी रात के बाद मिला, लेकिन कंप्यूटर में मेल नहीं खुलने से इसे दोपहर बाद देखा गया। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर की निजी सचिव ने उनको सूचना दी और एहतियातन कार्यालय को खाली कराया गया। साथ ही कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी है। वहीं, कुल्लू पुलिस की साइबर सैल की टीम मामले की जांच कर रही है।
ऐसे में एहतियात के तौर पर डीसी कार्यालय तथा कुल्लू कॉलेज को खाली करवाया गया है। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि इससे पहले जिस भी डीसी कार्यालय को यह धमकी मिली। वहां पर कुछ नहीं मिला। इसके बावजूद प्रशासन इस मामले में पूरी एहतियात बरत रहा है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार के मुताबिक डीसी कुल्लू की मेल पर यह धमकी मिली है और अब इस बारे पुलिस को भी सूचित किया गया है।
————