प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ब्रम्हाहुति के पास सतलुज नदी में बहे 3 युवकों में से दो बचा लिए थे
ऊना, 27 जून। यहां एक युवक की लाश सतलुज दरिया से मिली है। मरने वाला युवक लुधियाना निवासी विकास शर्मा था। जो 21 जून की शाम ऊना जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ब्रम्हाहुति के पास सतलुज नदी में बह गया था।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पहले ही पंजाब के रोपड़ जिले की नंगल तहसील के कलसेड़ा गांव निवासी रीतांश बाली की जान जा चुकी थी। पुलिस के मुताबिक विकास का शव दरिया के किनारे झाड़ियों में फंसा मिला। उसकी पहचान परिजनों द्वारा की गई। दरअसल 21 जून की शाम तीन युवक धार्मिक स्थल ब्रम्हाहुति के समीप सतलुज दरिया में नहाने के लिए उतरे थे।
उसी दौरान तेज बहाव की चपेट में आकर सभी युवक डूबने लगे। वहां मौजूद रितांश बाली और उसके बहनोई ने तत्काल बचाव के लिए सतलुज में छलांग लगा दी और दो युवकों को सुरक्षित निकाल लाए। इसी दौरान तीसरे युवक विकास शर्मा को बचाने के लिए रीतांश बाली एक बार फिर सतलुज में कूदे, लेकिन इस बार वह भी पानी की आगोश में समा गए।
बचाव दल ने रीतांश बाली की लाश को बरामद कर लिया, लेकिन विकास का कुछ आता पता नहीं लग सका था।