हिमाचल पुलिस ज़ीरकपुर पहुंची, बिल्डर विजय जुनेजा के बैंक खाते खंगाले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद विजय जुनेजा को भेजा जेल

अवतार धीमान

ज़ीरकपुर 25 मार्च : मंगलवार को हिमाचल प्रदेश से ज़ीरकपुर पहुंची हिमाचल पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी घोटाले में पकड़े गए बिल्डर विजय जुनेजा के करीब आधा दर्जन बैंक खातों की जांच की। हालांकि, विजय जुनेजा ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले ही अपने बैंक खाते लगभग खाली कर दिए थे, लेकिन पुलिस द्वारा क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मामले में केस दर्ज करने के बाद से अब तक उनके बैंक खातों में हुए लेन-देन की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। जिस गंभीरता से हिमाचल पुलिस विजय जुनेजा के बैंक खातों की छानबीन कर रही है, उसे देखकर आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम भी पुलिस के शिकंजे में फंस सकते हैं।

 

दूसरी ओर, पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद हिमाचल पुलिस ने बिल्डर विजय जुनेजा को शिमला की काठू जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने बताया कि आज हिमाचल पुलिस ने ज़ीरकपुर में विजय जुनेजा के कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक सहित कुल छह बैंक खातों की गहराई से जांच की।

 

उन्होंने बताया कि जब हिमाचल पुलिस ने साल 2023 में क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा मामला दर्ज किया था, तभी विजय जुनेजा को इस केस में किसी न किसी दिन फंसने का अंदेशा हो गया था। इसी कारण उन्होंने तभी से अपने बैंक खातों को खाली करना शुरू कर दिया था। इस दौरान विजय जुनेजा ने अपने खातों से करोड़ों रुपये का लेन-देन किया है, जिसकी अब हिमाचल पुलिस जांच कर रही है।

 

इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने कहा कि पुलिस को कई संदिग्ध एंट्री मिली हैं, जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल वे बैंक जांच पूरी कर वापस लौट रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में हिमाचल पुलिस को कई दिनों तक ज़ीरकपुर में डेरा डालकर जांच करनी पड़ सकती है।

 

हिमाचल पुलिस ने विजय जुनेजा द्वारा क्रिप्टो करेंसी के पैसों से खरीदी गई लगभग सभी संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा, ज़ीरकपुर के प्रॉपर्टी कारोबारियों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें क्रिप्टो करेंसी मामले में शामिल सुभाष शर्मा या विजय जुनेजा की किसी संपत्ति के बारे में जानकारी मिले, तो वे तुरंत हिमाचल पुलिस से संपर्क करें।

पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि बाद में किसी व्यक्ति को विजय जुनेजा, सुभाष शर्मा या इस घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की जमीन खरीदने या बेचने में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों विजय जुनेजा ने शिमला हाईकोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें 8 दिन की रिमांड पर लेकर ज़ीरकपुर में उनकी संपत्तियों की पहचान करवाई थी। रिमांड खत्म होने के बाद अब पुलिस ने विजय जुनेजा को शिमला की काठू जेल भेज दिया है।

Leave a Comment