Listen to this article
11 सितम्बर- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर नहीं थम रहा है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-03 पर पाड़छू पुल से लेकर टौरी नाला तक करीब पांच किलोमीटर का हिस्सा भारी चट्टानों के गिरने से पूरी तरह बंद हो गया है। इससे धर्मपुर से सरकाघाट की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।सरकाघाट के पशु चिकित्सालय के पास भी बड़ा भूस्खलन हुआ है, यातायात एकतरफा हो गया है। देर रात जब स्थानीय कार चालक और बाइक सवार वहां पहुंचे तो उन्होंने सड़क पर यह गड्ढा देखा। ग्राम पंचायत ऊटपुर प्रधान संजय चौहान और वार्ड सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने पत्थर लगाकर सड़क बंद की, ताकि अंधेरे में कोई वाहन हादसे का शिकार न हो।