23 सितम्बर— हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ढलियारा के पास एक ट्रक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। ये श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर में लंगर लगाने के बाद श्री चामुंडा मंदिर जा रहे थे। मुबारिकपुर-रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर ट्रक पलटने से यह हादसा हुआ। ये लोग शारदीय नवरात्र में माता चिंतपूर्णी के मंदिर लंगर लगाने। मृतक व घायल पंजाब के बठिंडा के मोड मंडी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी ने दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं, इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। आठ घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा के लिए रेफर किया गया है। जिला कांगड़ा में लगातार दूसरे दिन यह बड़ा हादसा हुआ है। बीते कल सोमवार को डाडासीबा में तलवाड़ा से बद्दी जा रही एचआरटीसी की बस ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में स्कूली विद्यार्थियों सहित 53 लोग घायल हुए थे। वहीं पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। मोड़ पर ट्रक कैसे अनियंत्रित हुआ, इसकी जांच की जा रही है। इससे पहले भी यहां पर कई हादसे हो चुके हैं। तीखा मोड़ होने के कारण कई बार चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठते हैं और हादसा हो जाता है। यहां चेतावनी बोर्ड भी लगे हैं, फिर भी लापरवाही हो ही जाती है।
